Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND U19 vs SA U19: वैभव के तूफान के बाद बारिश ने साउथ अफ्रीका को रुलाया, भारत ने बनाई 2-0 की बढ़त

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 09:25 PM (IST)

    भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ वनडे में साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    भारतीय अंडर-19 टीम ने हासिल की जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के बाद बाकी बल्लेबाजों के संयुक्त योगदान से भारतीय अंडर-19 टीम ने सोमवार को बेनोनी में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहते आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में बारिश ने काफी खलल डाला जिससे भारत को जीत के लिए 27 ओवरों में 174 रनों का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने ये टारगेट 23.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवरों में 245 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने वैभव के दम पर तूफानी शुरुआत की, लेकिन पहले 11वें ओवर के बाद और फिर आठ गेंद बाद फिर मौसम खराब होने के चलते मैच रोका गया। काफी देर बाद हालात खेलने लायक बने तब अंपायरों ने मैच के ओवरों में कटौती करते हुए भारत को 27 ओवरों में 174 रनों का टारगेट दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

    वैभव ने काटा बवाल

    इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे वैभव ने आते ही अपना तूफानी रंग दिखा दिया। उन्होंने पहले ओवर में छक्का मारा और फिर दूसरे ओवर में दो छक्के जड़े। चौथा ओवर खेलने का उन्हें मौका नहीं मिला। सातवें ओवर तक वह जिस भी ओवर में खेले हर ओवर में छक्का मारा। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वो भी छक्के से। सातवें ओवर की पहली गेंद पर ये छक्का आया। इसके बाद वैभव ने दो और छक्के मारे। लगा वह छह छक्के मार देंगे लेकिन अगली गेंद पर चौका आया।

    आठवें ओवर की पहली गेंद पर वह आउट हो गए। उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और 10 छक्कों के अलावा एक चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेली। वह जब आउट हुए थे तब भारत का स्कोर 95 रन था। उनसे पहले टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज भी आउट हो गए थे। उनका विकेट 67 के कुल स्कोर पर गिरा था। जॉर्ज ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए थे।

    अभिज्ञान का कमाल

    वैभव के जाने के बाद अभिज्ञान कुंडू ने मोर्चा संभाला और टीम की जिम्मेदारी ली। उनको वेदांत त्रिवेदी का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 81 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। अभिज्ञान दो रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वेदांत 57 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाने में सफल रहे।

    जेसन का शतक बेकार

    इससे पहले, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लगातार शतक खोते रहे। उसके लिए जेसन रोव्लस ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 113 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका। जेसन के बाद टीम के सर्वोच्च स्कोर डेनियल बोसमैन रहे जिन्होंने 63 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। अदनान लागडेन ने 24 गेंदो पर 25 रन बनाए।

    भारत के लिए किशन कुमार सिंह ने चार विकेट लिए। आर एस एमब्रीश ने दो विकेट झटके। दीपेश देवेंद्रन कनिष्क चौहान और खिलान पटेल को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद खतरनाक कारणों से रुका मैच, काफी देर के बाद हुआ शुरू

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs SA U19: दूसरे मैच में तूफान की तरह बरसे वैभव सूर्यवंशी, छक्कों की बारिश कर 19 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी