'IPL तो PSL से बेहतर है', इंग्लिश खिलाड़ी ने बेबाक जवाब देकर उड़ाए पाकिस्तानी मीडिया के होश
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने पत्रकार को बेबाक जवाब देकर पाकिस्तानी मीडिया के होश उड़ा दिए। बिलिंग्स से पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि पीएसएल या आईपीएल में से कौनसी बेहतर टी20 लीग है? बिलिंग्स को आईपीएल चुनने में जरा भी हैरानी नहीं हुई जिससे पाकिस्तानी मीडिया स्तब्ध रह गया। बिलिंग्स इस समय पीएसएल में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल और पीएसएल में अपनी पसंद बताकर पाकिस्तानी मीडिया के होश उड़ा दिए। बिलिंग्स ने आईपीएल को पीएसएल से बेहतर करार दिया।
सैम बिलिंग्स इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलिंग्स से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि आईपीएल से पीएसएल की तुलना में किसे बेहतर मानते हैं? बिलिंग्स ने पत्रकार पर तंज कसा और कहा कि वो चाहते हैं कि कुछ अजीब कहा जाए।
बिलिंग्स ने क्या कहा
आप मुझसे कुछ मूर्खतापूर्ण बात कहलाना चाहते हैं? आईपीएल से बेहतर दुनिया में किसी लीग को प्रमुख मानना मुश्किल है। प्रत्येक अन्य प्रतियोगिता आईपीएल से पीछे है। आप जानते हैं कि इंग्लैंड में हम पीएसएल के जैसे ऐसा करने की कोशिश करते हैं कि दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता बने। बिग बैश लीग भी ऐसा करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि सैम बिलिंग्स का मौजूदा पीएसएल में अब तक प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। इंग्लिश बल्लेबाज ने लाहौर कलंदर्स के लिए तीन मैचों में 69 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वह एक बार बिना खाता खोले आउट भी हुए।
यह भी पढ़ें: 'यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा', बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट के आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी
वॉर्नर ने उड़ाई खिल्ली
यह पहला मौका नहीं जब पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत का जिक्र करके कुछ मसाला निकालने की कोशिश की हो। हाल ही में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि पीएसएल में खेलने से भारतीय फैंस से मिली नफरत पर क्या कहेंगे? वॉर्नर को आईपीएल में खरीदार नहीं मिला था। कंगारू खिलाड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह की बात सुनी है।
वॉर्नर के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने कहा, 'पहली बार मैंने ऐसी बात सुनी। मेरे नजरिये से, मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यहां पीएसएल में खेलने का मौका मिला। मेरा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर टाइम के कारण पीएसएल में आने की अनुमति नहीं देता था। मैं अब प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं। कराची किंग्स की कप्तानी कर रहा हूं और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।