Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा', बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट के आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:52 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच पाकिस्‍तान की टी20 लीग पाकिस्‍तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। लीग की शुरुआत से पहले पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने पाकिस्‍तान टीम के प्रदर्शन पर बात की। इतना ही नहीं उन्‍होंने पाकिस्तान क्रिकेट के आलोचकों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।

    Hero Image
    शुक्रवार से शुरू हो रही पाकिस्‍तान सुपर लीग। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच पाकिस्‍तान की टी20 लीग पाकिस्‍तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। लीग की शुरुआत से पहले पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने पाकिस्‍तान टीम के प्रदर्शन पर बात की। इतना ही नहीं उन्‍होंने पाकिस्तान क्रिकेट के आलोचकों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान टीम लगातार हा रही

    पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर बाबर आजम ने एक पत्रकार पर निशाना साधा। घरेलू मैदान पर त्रिकोणीय सीरीज जीतने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान भारत और न्यूजीलैंड से हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में पाकिस्‍तान को 4-1 से हराया। घर पर ही ब्लैक कैप्स ने पाकिस्‍तान को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी।

    पत्रकार ने किया सवाल

    पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि क्या बाबर तभी बोलेंगे जब पाकिस्तान क्रिकेट खत्म हो जाएगा। पत्रकार ने पूछा, "मौजूदा टीम का प्रदर्शन जो चल रहा है, किस दिन आप कुछ बोलेंगे? जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे, क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है पाकिस्तान टीम में?"

    बाबर आजम ने दिया जवाब

    पत्रकार को जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में हो रही बातों पर कमेंट करना उनका काम नहीं है। उन्‍होंने कहा, "जहां मुझे बोलना होगा, वहां मैं बोलता हूं। मैं मीडिया पर बैठके नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए। मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं। मैं यहां आके ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया पर ये होनी चाहिए, ये मेरी नौकरी नहीं है।"

    PSL 2025 में बाबर पेशावर जाल्मी के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं वह फ्रेंचाइजी के कप्‍तान भी हैं। पाकिस्‍तान क्रिकेट लीग के पहले मैच में शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच टक्‍कर होगी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पीएसएल के 10वें सीजन में 6 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्‍कर होगी।

    ये भी पढ़ें: RCB vs DC: अपनी ही टीम के दुश्‍मन बन बैठे विराट कोहली? तूफानी बल्‍लेबाजी कर रहे फिल सॉल्‍ट को कराया रन आउट!