Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs DC: अपनी ही टीम के दुश्‍मन बन बैठे विराट कोहली? तूफानी बल्‍लेबाजी कर रहे फिल सॉल्‍ट को कराया रन आउट!

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:17 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में बेंगलुरु का सामना दिल्ली से हुआ। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्‍ट ओपनिंग करने आए। सॉल्‍ट ने आते ही हवाई फायर करना शुरू किया। दूसरी ओर विराट कोहली ने एक झोर संभाले रखा।

    Hero Image
    ओपनर फिल सॉल्‍ट ने की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्‍ट मैदान पर आए। सॉल्‍ट ने आते ही हवाई फायर करना शुरू किया। दूसरी ओर विराट कोहली ने एक झोर संभाले रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने 3 ओवर में 53 रन ठोक दिए। इस दौरान सॉल्‍ट 14 गेंदों पर 36 रन और कोहली 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे। चौथा ओवर कप्‍तान अक्षर पटेल करने आए। ओवर की 5वें गेंद पर सॉल्‍ट की पारी का दुखद अंत हुआ। बाउंड्री में डील कर रहे सॉल्‍ट रन आउट हुए। इस दौरन उनके और विराट कोहली के बीच तालमेल में कमी साफ देखने को मिली। 1 रन चुराने के प्रयास में सॉल्‍ट अपना विकेट गिरा बैठे।

    फिल सॉल्‍ट ने कवर के बाईं ओर एक पंच मारा और उन्होंने एक तेज सिंगल के लिए भागे, कोहली ने उन्हें वापस भेजा, लेकिन वे पीछे मुड़ते ही फिसल गए और पड़े। ऐसे में वह उठकर वापस क्रीज तक नहीं पहुंच सके। विप्रज निगम के शानदार थ्रो पर केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेर दीं। सॉल्‍ट ने 17 गेंदों का सामना किया और 37 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए।

    ये भी पढ़ें: 'क्रिकेट आपको रुला सकता है, Prithvi Shaw को देख लें', यशस्‍वी जायसवाल को खराब फॉर्म के बीच मिली कड़ी चेतावनी

    दूसरी ओर बात करें विराट कोहली की तो वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कोहली ने 14 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 1 चौका और 2 छक्‍के लगाए। कोहली और सॉल्‍ट के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: Exclusive: 'सनराइजर्स से मिला अनुभव काम आ रहा,' वॉशिंगटन सुंदर का बेबाक जवाब, गिल को लेकर कही यह बात