PSL 2025: साहिबजादा फरहान ने तूफानी शतक जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड, कोई पाकिस्तानी नहीं कर सका ऐसा कारनामा
पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड से खेलते हुए एक बल्लेबाज ने शानदार शतक जमाया है। इस शतक के साथ 29 साल के बल्लेबाज ने रिकॉर्ड भी बना दिया है। ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए दूर की कौड़ी साबित हुआ है। ये पारी देख दोनों बल्लेबाज हैरानी में पड़ गए होंगे लेकिन इस बल्लेबाज की तारीफ भी कर रहे होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। इस लीग में पाकिस्तान के एक 29 साल के बल्लेबाज ने वो काम किया है जो अभी तक उसके दिग्गज बल्लेबाज तक नहीं कर सके थे। इस खिलाड़ी का नाम है साहिबजादा फरहान। साहिब ने कुछ ऐसा किया है जो पाकिस्तान के मौजूदा समय के महान बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम तक नहीं कर सके। आजम इस खिलाड़ी के आस-पास तक नहीं हैं।
साहिब पीएसएल में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेल रहे हैं। इस टीम का सामना सोमवार को पेशावर जाल्मी से है। इस मैच में साहिब ने शानदार शतक जमाया है। उन्होंने 203.84 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों पर 13 चौके और पांच छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें- PSL 2025: पाकिस्तान का ऑफ स्पिनर मुसीबतो से घिरा, संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की हुई रिपोर्ट; बैन लगने का खतरा मंडराया
बना दिया रिकॉर्ड
साहिब ने कराची के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया। 29 साल के इस खिलाड़ी की विस्फोटक पारी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह साहिब का पीएसएल में पहला शतक है और इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी बना दिए। साहिब की ये बीती नौ टी20 पारियों में चौथी सेंचुरी है। उन्होंने इन नौ पारियों में 105 के औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से 736 रन बनाए हैं।
वह पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं जिसने एक साल में चार टी20 शतक जमाए हैं। अभी तक ये काम पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज भी नहीं कर सका इसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तान में काफी माना जाता है। ये पारी देख और साहिब का कारनामा देख दोनों निश्चित तौर पर हैरान रह गए होंगे।
Sahibzada Farhan brings up his FIRST 100 in the HBLPSL, and what an innings it is to remember! #HBLPSLX l #ApnaXHai l #IUvPZ pic.twitter.com/iQCf8uG1vy
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 14, 2025
मुनरो के साथ साझेदारी
इस पारी के दौरान उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज कोलिन मुनरो के साथ 72 गेंदों पर 144 रनों की साझेदारी पूरी की। ये इस्लामाबाद के लिए पीएसएल में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने मकसूद और एलेक्स हेल्स के बीच हुई 115 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा है। मुनरो ने 27 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। फरहान का पीएसएल सफर 2018 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ ही शुरू हुआ था। पीएसएल के नौवें सीजन में वह लाहौर कलंदर्स के साथ थे,लेकिन इस सीजन वह दोबारा अपनी पुराना टीम में आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।