Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL 2025: पाकिस्‍तान का ऑफ स्पिनर मुसीबतो से घिरा, संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्शन की हुई रिपोर्ट; बैन लगने का खतरा मंडराया

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:29 PM (IST)

    क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के ऑफ स्पिनर उस्‍मान तारीक का गेंदबाजी एक्‍शन संदिग्‍ध पाया गया है। 27 साल के ऑफ स्पिनर पर भविष्‍य में गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है। यह दूसरा मौका है जब उस्‍मान तारीक के एक्‍शन की रिपोर्ट हुई। इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग 2024 में भी उनके गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट की गई थी। जानें पीसीबी ने बयान जारी करके क्‍या कहा।

    Hero Image
    उस्‍मान तारीक के गेंदबाजी एक्‍शन को संदिग्‍ध पाया गया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के ऑफ स्पिनर उस्‍मान तारीक मुसीबतों से घिर गए हैं। लाहौर कलंदर्स के खिलाफ रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के ऑफ स्पिनर उस्‍मान तारीक के संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 साल के क्रिकेटर पर भविष्‍य में दोबारा कभी गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध (बैन) का खतरा मंडरा रहा है। ग्‍लेडिएटर्स को लाहौर के खिलाफ निराशाजनक शिकस्‍त झेलनी पड़ी और अब ऐसा लगता है कि उसके खिलाड़ी पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

    दूसरी बार हुई शिकायत

    दरअसल, यह दूसरा मौका है जब उस्‍मान तारीक के संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट हुई। इससे पहले 2024 पीएसएल में भी उनके गेंदबाजी एक्‍शन की शिकायत हुई थी। बहरहाल, पीएसएल 2025 में लाहौर के खिलाफ मैच के दौरान मैदानी अंपायर्स एहसान रजा और क्रिस बाउन ने तारीक के गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट की।

    यह भी पढ़ें: Pakistan की हो गई तगड़ी बेइज्जती, PSL में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को इनाम में दिया अजीबोगरीब तोहफा

    पीसीबी ने जारी किया बयान

    पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी करके कहा कि तारीक आगामी मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन अगर एक बार फिर उनके गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट हुई तो संभावना है कि उन्‍हें गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाए और फिर उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से हरी झंडी लेने की जरुरत होगी।

    नियम के मुताबिक उस्‍मान तारीक भविष्‍य (पीएसएल) के मैचों में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। हालांकि, उनके एक्‍शन की दोबारा रिपोर्ट हुई तो वो गेंदबाजी से निलंबित हो जाएंगे और उन्‍हें आईसीसी से मान्‍यता प्राप्‍त लैब से क्‍लीयरेंस की जरुरत होगी। इसके बाद ही वो गेंदबाजी शुरू कर पाएंगे।

    मैच में क्‍या हुआ

    लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम 16.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। इस तरह लाहौर कलंदर्स ने 79 रन के विशाल अंतर से मैच जीता। उस्‍मान तारीक ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट झटका।

    लाहौर कलंदर्स की टीम पीएसएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। वहीं क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें: PSL 2025 का ओपनिंग मैच किसने जीता? शाहीन अफरीदी की टीम को मिली हार; चमके होल्डर और मुनरो