PSL 2025 का ओपनिंग मैच किसने जीता? शाहीन अफरीदी की टीम को मिली हार; चमके होल्डर और मुनरो
Pakistan Super League 2025पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराया। मैच में कॉलिन मुनरो ने नाबाद 59 रन बनाए जबकि जेसन होल्डर ने 4 विकेट लिए। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीत के साथ लीग का आगाज किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Islamabad United Beat Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को खेला गया। ओपनिंग मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स से हुआ। इस मैच को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने नाम किया। 14 गेंद शेष रहते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से धूल चटाई।
इस मैच में इस्लाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में 140 रन का पीछा करते हुए 14 गेंद पहले ही इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लक्ष्य हासिल किया। कॉलिन मुनरो के बल्ले से नाबाद 59 रन निकले।
किसने जीता पीएसएल 2025 का पहला मैच? (Who won PSL 2025 1st Match?)
दरअसल, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडिम में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के बीच पीएसएल 2025 (PSL 2025 Opening Match) का ओपनिंग मैच खेला गया। इस मैच में जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी के बाद कॉलिन मुनरो की तूफानी बैटिंग से इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 विकेट से जीत मिली।
मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम पहले बैटिंग करने आई और उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 6 गेंद का सामना करते हुए ओपनर फखर जमान महज 1 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद नाईम 11 गेंद पर 8 रन ही बना सके। फिर अब्दुल्लाह शफीक ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और 38 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: IPL और PSL की प्राइस मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
डैरिल मिचेल 13 रन बनाकर इमाद का शिकार बने। सैम बिलिंग्स अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उनके अलावा जहानदाद और डेविड वीजा भी शून्य पर आउट हुए। सिकंदर रजा के बल्ले से 23 रन की पारी और हारिस रऊफ के बल्ले से 10 रन निकले।
Islamabad United की तरफ से चमके जेसर होल्डर और कॉलिन मुनरो
वहीं,इस्लामाबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन खर्च 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी अपनी फिरकी का जादू चलाया। शादाब खान ने 3.2 ओवर में 25 रन खर्च कर 3 विकेट लिए, जबकि नसीम शाह, किले मैड्रिथ और इमाद वसीम को एक-एक सफलता मिली।
इस तरह लाहौर कलंदर्स की टीम 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में इस्लामाबाद की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। 8 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई।
कॉलिन मुनरो और सलमान आगा ने बल्ले से तबाही मचाई। मुनरो ने 42 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा सलमान के बल्ले से 34 गेंद में 41 रनों निकले। लाहौर की तरफ से आसिफ अफरीदी और हारिस रउफ को 1-1 सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।