Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL और PSL की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 08:56 PM (IST)

    पाकिस्‍तान सुपर लीग के 10वें सीजन की आज से शुरुआत हो रही है। PSL 2025 के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच टक्‍कर होगी। 10वें सीजन का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत में इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग खेली जा रही है। ऐसे में आईपीएल और पीएसएल की तुलना होने लगी है।

    Hero Image
    आईपीएल और पीएसएल की प्राइज मनी में 5 गुने का अंतर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान सुपर लीग के 10वें सीजन का 11 अप्रैल से आगाज हुआ। PSL 2025 के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स के बीच होगा। उद्घाटन मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत में इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग खेली जा रही है। ऐसे में आईपीएल और पीएसएल की तुलना होना लाजमी है। फैंस के मन में यह सवाल भी उठने लगा है कि पाकिस्‍तान सुपर लीग और इंडियन प्र‍ीमियर लीग की प्राइज मनी में कितना अंतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइस मनी में जमीन-आसमान का अंतर

    पीएसएल और आईपीएल की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के लिए प्राइस मनी का आधिकारिक तौर पर खुलासा किया। 6 टीमों के बीच होने वाली इस लीग की विजेता टीम को 500,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपये) दिए जाएंगे।

    साथ ही उपविजेता को अंतिम मैच के बाद 200,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 72 लाख) का इनाम मिलेगा। 10वां सीजन पाकिस्तान के चार प्रमुख शहरों में 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान खिताब के लिए 6 टीमों के बीच 34 मैच खेले जाएंगे।

    22 मार्च से हुआ था आईपीएल का आगाज

    • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हुआ था।
    • फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।
    • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की विजेता और रनरअप टीम पर पैसों की बारिश होगी।
    • खबरों की मानें तो आईपीएल के 18वें सीजन की प्राइज मनी पिछले सीनज के समान ही है।
    • 18वें सीनज की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
    • साथ ही फाइनल मैच हारने वाली टीम के खाते में 12.5 करोड़ रुपये आएंगे।

    अन्‍य टीमों को भी मिलती है प्राइस मनी

    आईपीएल में विजेता और उपविजेता के अलावा अन्‍य टीमों को भी पीएसएल की प्राइज मनी से ज्‍यादा पैसे मिल जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़, चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स दिए जाते हैं।

    • पर्पल कैप विनर: 10 लाख रुपये
    • ऑरेंज कैप विनर: 10 लाख रुपये
    • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: 10 लाख रुपये
    • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन: 10 लाख रुपये
    • सबसे ज्‍यादा छक्‍के: 10 लाख रुपये
    • सबसे ज्यादा चौके: 10 लाख रुपये
    • बेस्‍ट कैच: 10 लाख रुपये

    ये भी पढ़ें: IPL Cheerleaders Salary: कैसे होता है चीयरलीडर्स का सिलेक्‍शन, कितनी मिलती है सैलरी; जान लीजिए कमाई