Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्सी नंबर 18... विराट कोहली के बाद टेस्ट में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हड़पा किंग का निशान, जमकर हो रही है आलोचना

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:25 PM (IST)

    विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनकी जर्सी नंबर-18 एक बार फिर मैदान पर दिखी है। ये जर्सी इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिली है। जिस खिलाड़ी ने ये जर्सी पहनी हैं वो हैं मुकेश कुमार और उनकी जमकल आलोचना

    Hero Image
    लंबे समय तक विराट कोहली ने टेस्ट में 18 नंबर की जर्सी पहनी है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ कई फैंस को लग रहा था कि उनका जर्सी नंबर-18 भी अब दिखाई नहीं देगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपनी सफेद जर्सी पर ये नंबर लिखवा चुका है और मैदान पर जाकर खेल भी चुका है। मामला है इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मैच का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच का आज तीसरा दिन है और इंडिया-ए की टीम गेंदबाजी कर रही है। तभी एक खिलाड़ी कोहली का जर्सी नंबर पहने हुए नजर आया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार ने जब गेंदबाजी की जब उनकी जर्सी पर नंबर-18 दिखाई दिया।

    यह भी पढ़ें- MI vs PBKS: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो फैंस हुए आगबबूला, बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल

    लंबे समय तक पहनी ये जर्सी

    कोहली ने जब से अपना करियर शुरू किया लगभग तभी से उन्होंने ये नंबर पहना है। हालांकि, टेस्ट में जर्सी पर नंबर लिखवाने की प्रथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उदय के साथ शुरू हुई। टेस्ट में कोहली ने जब भी जर्सी पहनी इसी नंबर की पहनी। मुकेश जब ये जर्सी पहनकर उतरे तो सभी की नजरों में आ गए और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। कई फैंस ने ये तक कह दिया है कि बीसीसीआई को ये जर्सी नंबर रिटायर कर देना चाहिए। विराट के आइडल सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर-10 को भी बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया है।

    बीसीसीआई ने नहीं किया साफ

    मुकेश की भी इसे लेकर काफी आलोचना भी हो रही है और उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा है। मुकेश ने इससे पहले 49 नंबर की जर्सी पहनी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि ये जानबूझकर किया गया फैसला है या फिर गलती से हुआ है। बीसीसीआई ने भी कोहली के जर्सी नंबर को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। अभी तक इस पर कुछ साफ नहीं है कि कोहली का जर्सी नंबर रिटायर हुआ है या नहीं।

    यह भी पढे़ं- Virat Kohli ने क्यों लिया टेस्ट से संन्यास, अब आई असली वजह सामने, खास दोस्त ने खोल दिए सारे राज