जर्सी नंबर 18... विराट कोहली के बाद टेस्ट में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हड़पा किंग का निशान, जमकर हो रही है आलोचना
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनकी जर्सी नंबर-18 एक बार फिर मैदान पर दिखी है। ये जर्सी इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिली है। जिस खिलाड़ी ने ये जर्सी पहनी हैं वो हैं मुकेश कुमार और उनकी जमकल आलोचना

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ कई फैंस को लग रहा था कि उनका जर्सी नंबर-18 भी अब दिखाई नहीं देगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपनी सफेद जर्सी पर ये नंबर लिखवा चुका है और मैदान पर जाकर खेल भी चुका है। मामला है इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मैच का।
इस मैच का आज तीसरा दिन है और इंडिया-ए की टीम गेंदबाजी कर रही है। तभी एक खिलाड़ी कोहली का जर्सी नंबर पहने हुए नजर आया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार ने जब गेंदबाजी की जब उनकी जर्सी पर नंबर-18 दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें- MI vs PBKS: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो फैंस हुए आगबबूला, बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल
लंबे समय तक पहनी ये जर्सी
कोहली ने जब से अपना करियर शुरू किया लगभग तभी से उन्होंने ये नंबर पहना है। हालांकि, टेस्ट में जर्सी पर नंबर लिखवाने की प्रथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उदय के साथ शुरू हुई। टेस्ट में कोहली ने जब भी जर्सी पहनी इसी नंबर की पहनी। मुकेश जब ये जर्सी पहनकर उतरे तो सभी की नजरों में आ गए और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। कई फैंस ने ये तक कह दिया है कि बीसीसीआई को ये जर्सी नंबर रिटायर कर देना चाहिए। विराट के आइडल सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर-10 को भी बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया है।
Mukesh Kumar wearing our Virat Kohli's 18 number jersey.
— jataayu (@WoKyaHotaHai) May 31, 2025
How dare he? What is his instagram? pic.twitter.com/zMIli0gtcf
It's an honour for Mukesh Kumar to wear Jersey number 18 just like Virat Kohli.
— Troll cricket unlimitedd (@TUnlimitedd) May 31, 2025
After all both are run machines. 😜😂😂😂 https://t.co/oHIPpI4LE6
बीसीसीआई ने नहीं किया साफ
मुकेश की भी इसे लेकर काफी आलोचना भी हो रही है और उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा है। मुकेश ने इससे पहले 49 नंबर की जर्सी पहनी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि ये जानबूझकर किया गया फैसला है या फिर गलती से हुआ है। बीसीसीआई ने भी कोहली के जर्सी नंबर को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। अभी तक इस पर कुछ साफ नहीं है कि कोहली का जर्सी नंबर रिटायर हुआ है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।