Virat Kohli ने क्यों लिया टेस्ट से संन्यास, अब आई असली वजह सामने, खास दोस्त ने खोल दिए सारे राज
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। सभी को इस बात की लेकर हैरानी थी कि विराट ने टेस्ट से संन्यास क्यों लिया? अब कोहली के खास दोस्त ने बताया है कि इस बल्लेबाज ने ऐसा फैसला क्यों लिया है? जानिए क्या कहा इस दिग्गज ने।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मई में टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसके बाद उनके इस फैसले को लेकर कई तरह की बातें हुईं। विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और इसलिए उनका टेस्ट को अलविदा कहना सभी को हैरान कर गया। अब उनके खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने उनके संन्यास की वजह बताई है।
कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा फैसला किया और टेस्ट को अलविदा कह दिया। इसी के साथ कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में असफल रहे। वह टेस्ट में अपने 10,000 रन पूरे नहीं कर पाए। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब कोहली सिर्फ वनडे खेलते हैं।
यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: पंजाब किंग्स में हुई मैच विनर की वापसी, मुंबई इंडियंस ने बड़े मैच में चली खास चाल
डिविलर्यस ने बताया कारण
एक एनजीओ इवेंट में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने इतने सालों में क्रिकेट के लिए वैश्विक स्तर पर काफी कुछ किया है और फैंस इस स्टार क्रिकेटर को टेस्ट मैचों में काफी मिस करेंगे। उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने मन की बात सुनी। मुझे लगता है कि इतने सालों में उन्होंने पूरे विश्व में क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। हम खुशकिस्मत हैं कि वह अभी भी मैदान पर दिखेंगे। टेस्ट में उन्हें मिस किया जाएगा, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन वह अपने पीछे महान विरासत छोड़कर जा रहे हैं।"
युवाओं को लेनी होगी जिम्मेदारी
आरसीबी में कोहली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले डिविलियर्स का मानना है कि अब युवा खिलाड़ियों का समय है कि वह आगे आएं और जिम्मेदारी लें। उन्होंने इसके लिए आईपीएल की तारीफ की और इस लीग द्वारा तैयार किए गए टैलेंट पूल की तारीफ की। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, "ये समय है जब युवा खिलाड़ियों को आगे आना चाहिए। शुभमन गिल जिम्मेदारी ले रहे हैं। भारत में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और इसका श्रेय आईपीएल को जाता है। इससे खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मौके मिल रहे हैं। हमने वैभव सूर्यवंशी को इस साल देखा और कई सारे युवाओं को भी। वह पहले साल आते हैं, काफी मेच्योर दिखते हैं और क्रिकेट खेलने को तैयार रहते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।