PBKS vs MI: पंजाब किंग्स में हुई मैच विनर की वापसी, मुंबई इंडियंस ने बड़े मैच में चली खास चाल
आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। पंजाब किंग्स में उनका प्रमुख हथियार प्लेइंग इलेवन में वापस आ गया है। मुंबई ने रीस टॉपली को मौका दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। पंजाब में उनका प्रमुख हथियार प्लेइंग इलेवन में वापस आ गया है।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में श्रेयस अय्यर ने सिक्का उछाला और उन्हीं के पक्ष में गिरा। अय्यर ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए बिना हिचके गेंदबाजी करने का फैसला किया। जब उनसे पूछा गया कि टीम में कोई बदलाव हुआ है तो उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
चोटिल हुए ग्लीसन
वहीं, टॉस हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने भी कहा कि वह भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिए कुलमिलाकर यह एक अच्छी पिच लग रही है। जब उनसे पूछा गया कि टीम में कोई बदलाव तो उन्होंने कहा कि चोटिल ग्लीसन की जगह रीस टॉपली आज का मैच खेलेंगे।
PBKS vs MI मैच की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपली
इम्पैक्ट सब - अश्विनी कुमार, के एल श्रीजीत, रॉबिन मिन्ज, रघु शर्मा, बेवन जेकब्स
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशक, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब - प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।