'उसे तो इग्नोर कर दिया', हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी को लेकर सवालों के घेरे में, अहम मैच से पहले उठने लगे सवाल
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले मुंबई के टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं। ये सवाल एक खिलाड़ी को लेकर उठ रहे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा है कि मुंबई ने पहले इस खिलाड़ी को खिलाया लेकिन फिर इग्नोर कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-2025 की खराब शुरुआत की थी। बाद में इस टीम ने वापसी की और अब फाइनल में जगह बनाने से एक कदम की दूरी पर है। शनिवार को इस टीम के सामने पंजाब किंग्स होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालिफायर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी।
इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट इन सवालों के घेरे में है। सवाल है एक खिलाड़ी को नजरअंदाज करने का। ये खिलाड़ी है लेग स्पिनर कर्ण शर्मा जिन्होंने मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता साबित की है, लेकिन फिर भी उनको लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL Final का बादशाह कौन? 2008 से अब तक के विनर और रनर-अप टीमों की देखें लिस्ट
'ये कन्यफ्यूजिंग है'
कर्ण को लगातार इग्नोर करने पर भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि मुंबई की टीम कर्ण के साथ जो व्यवहार कर लिया है वो कन्फ्यूज करने वाला है।। मुरली ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "फाइनल मैच में जिस तरह से रिचार्ड ग्लीसन को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई उसे देखते हुए ये कहना मु्श्किल है कि वह फिट हैं। आप जानते नहीं हैं कि वह खेलेंगे या नहीं। कर्ण शर्मा शानदार खेल रहे थे, लेकिन अचानक से आपने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। जब कर्ण खेल रहे थे तो सैंटनर बैठे थे, लेकिन अब ठीक इसका उल्टा हो रहा है। ये काफी मुश्किल फैसला है।"
पुराने संयोजन पर लौटना होगा
कार्तिक ने कहा कि मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए पुराने संयोजन पर लौटना होगा। उन्होंने कहा, "वह चाहते हैं कि दीपक चाहर फिट रहें। वह पुराने संयोजन और पुराने फॉर्मूले पर वापस लौट सकते हैं। मैं जानता हूं कि रियान रिकेलटन और विल जैक्स अब नहीं है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने शानदार काम किया है और अगर चाहर वापस आते हैं तो उनको अपनी टीम में ज्यादा विश्वास होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।