Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 का बादशाह बना RCB, 2008 से अब तक के विनर और रनर-अप टीमों की देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:20 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है। आईपीएल इतिहास को 18वें सीजन में नया चैंपियन मिला। आरसीबी ने नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में पंजाब किंग्‍स को 6 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यहां हम आपको 2008 से 2025 तक चैंपियंस और रनर्स-अप के नाम बता रहे हैं। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व में आरसीबी ने खिताब जीता।

    Hero Image
    IPL Final Match: आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को मात देकर खिताब जीता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Winners List all seasons: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रूप में आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया। 18वें सीजन में आरसीबी के 18 साल का इंतजार खत्‍म हुआ और पंजाब किंग्‍स को 6 रन से मात देकर खिताब जीता। आरसीबी ने चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया था और पहली बार ट्रॉफी उठाने में सफलता प्राप्‍त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद हो कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट फैंस को खूब रोमांच दिया है। हर साल एक नई टीम चैंपियन बनती नजर आती है, जबकि कुछ टीमें ऐसी भी रही है जिनका इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा।

    ये टूर्नामेंट एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसने रातों-रात ऐसे प्लेयर्स को चमकाया, जिन्हें नेशनल टीम में चांस नहीं मिल रहा था। इतना ही नहीं, बल्कि इस टूर्नामेंट की वजह से उन गुमनामी प्लेयर्स जिन्हें शायद राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था या जिनके करियर में ठहराव आ गया था। उन्हें फिर से अपनी प्रतिभा साबित करने का चांस मिला।

    किस टीम ने सबसे ज्यादा बार खेला IPL Final Match?

    टीम फाइनल मैच खेला टाइटल जीते रनर-अप 
    1. सीएसके 10 5 5
    2.एमआई 6 5 1
    3.केकेआर 4 3 1
    4.आरसीबी 3 0 3
    5. एसआरएच 2 1 1
    6.आरआर 2 1 1
    7.जीटी 2 1 1
    8.दिल्ली कैपिटल्स 1 0 1
    9. पंजाब किंग्स 1 0 1
    10. लखनऊ सुपर जायंट्स 0 0 0

    चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार (10) आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया, जबकि मुंबई इंडियंस (6) बार, केकेआर (4) बार फाइनल में पहुंची। 

    IPL Winners and Runner-Ups (2008-2024)

    साल विजेता उप-विजेता
    2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
    2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
    2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु
    2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
    2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
    2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स
    2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
    2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
    2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
    2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
    2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
    2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स
    2022 गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स
    2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस
    2024 कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद
    2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्‍स
    • चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे ज्यादा 10 बार आईपीएल फाइनल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने पांच बार खिताब जीता और 5 बार वह रनर-अप रही।
    • मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। उन्होंने कुल 6 बार फाइनल मैच खेला।
    • केकेआर की टीम ने 4 बार आईपीएल फाइनल मैच खेला, जिसमें से 3 बार उन्होंने ट्रॉफी जीती।
    • आरसीबी की टीम 3 बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, लेकिन आज तक कोई खिताब नहीं जीत पाई।
    • दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्तान रॉयल्स की टीम ने भी एक-एक बार फाइनल मैच खेला, जिसमें आरआर ने पहला आईपीएल सीजन 2008 में खिताब जीता, जबकि पंजाब-दिल्ली की टीमें एक भी खिताब नहीं जीत पाई।
    • गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में डेब्यू किया था और अब तक वह दो बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है।

    यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के 2 पूर्व कप्तान नहीं चाहते RCB बने चैंपियन, IPL 2025 Final से पहले बताई ये दिलचस्प वजह

    किसने जीता IPL 2024 Title?

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। ये केकेआर का तीसरा आईपीएल टाइटल था, जो उन्होंने जीता। एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी और उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner