इंग्लैंड के 2 पूर्व कप्तान नहीं चाहते RCB बने चैंपियन, IPL 2025 Final से पहले बताई ये दिलचस्प वजह
RCB IPL 2025 Final रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। साल 2016 के बाद पहली बार आरसीबी की टीम ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है। अब वे 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स या मुंबई इंडियंस में से किसी एक टीम से खिताब के लिए भिड़ेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB IPL 2025 Final: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुल्लांपुर में क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। साल 2016 के बाद पहली बार आरसीबी की टीम ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है।
अब वे 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स या मुंबई इंडियंस में से किसी एक टीम से खिताब के लिए भिड़ेंगे। इस बीच फाइनल मैच से पहले पूर्व इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन नहीं चाहते कि आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीत पाए।
RCB क्यों न जीते IPL 2025 ट्रॉफी?
दरअसल, आरसीबी की टीम का आईपीएल 2025 के फाइनल (IPL 2025 Final) तक पहुंचने का सफर उल्लेखनीय रहा है। खासकर आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिनेश कार्तिक का बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल होना, जिससे टीम को सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस बीच फाइनल मैच से पहले पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे नहीं चाहते कि आरसीबी आईपीएल 2025 का खिताब जीते।
स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट के दौरान, नासिर हुसैन ने मजाक करते हुए कहा,
"आरसीबी फाइनल में पहुंच गई है। अगर वे जीतते हैं, तो डीके असहनीय हो जाएंगे। एक सीजन कोच/मेंटोर के रूप में, और उन्होंने खिताब जीत लिया है।"
माइकल एथरटन ने भी इस मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहा, "वह वैसे भी असहनीय हैं, अब तो दोगुने असहनीय हो जाएंगे। वह जॉन टेरी (फुटबॉलर) की तरह होंगे, आरसीबी की ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में सबसे आगे, विराट कोहली के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए"।
कार्तिक ने पॉडकास्टर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस पॉडकास्ट को थोड़ी युवा ऊर्जा की जरूरत है।
"DK is going to be unbearable if they win the IPL!" 🤣
Will 2025 finally be the year for Dinesh Karthik's RCB? 🏆 pic.twitter.com/MbzMo9vUqG
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) May 31, 2025
🤔🤔🤔
This podcast needs some young energy #comingsoon https://t.co/ik4n30tJMM
— DK (@DineshKarthik) May 31, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।