MI vs PBKS: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो फैंस हुए आगबबूला, बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल
आईपीएल-2025 में आज दूसरा क्वालिफायर है। ये मैच समय पर शुरू नहीं हो सका क्योंकि बारिश आ गई थी और इसी कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। इसे लेकर फैंस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है और जमकर खरी खोटी सुनाई है। जानिए फैंस ने क्या कहा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2022 के दूसरे क्वालिफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से है। इस मैच में सब कुछ सही चल रहा था और टॉस के बाद मैच शुरू होने ही वाला था, लेकिन तभी इंद्रदेवता मेहरबान हो गए और फिर मैच समय से शुरू हो नहीं हो सका। इसे लेकर फैंस काफी दुखी हैं और इसी कारण बीसीसीआई को जमकर आड़े-हाथों लिया है।
मैच का टॉस हो चुका था। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें एक बदलाव के साथ उतरी थीं। मुंबई के बल्लेबाज मैदान पर आने को तैयार थे। वहीं पंजाब की टीम भी तैयार थी। तभी बारिश आ गई। ये तब हुआ जब बारिश की संभावना नहीं जताई गई थी और मौसम साफ बताया गया था। आखिरी समय इंद्रदेवता ने खलल डाल दिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने इंग्लैंड में जड़ा शतक, इतनी गेंद में खेली तूफानी पारी
फैंस हुए गुस्सा
बारिश ने मुंबई के मालिकों के चेहरे पर भी शिकन ला दी। आकाश अंबानी और नीता अंबानी बारिश को लेकर काफी चिंतित दिख रहे थे। इसका एक कारण ये भी है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है। इसी कारण फैंस भी काफी नाराज नजर आए। मुंबई इंडियंस के फैन क्लब ने लिखा,"अगर बारिश नहीं रुकती है तो ये काफी दुखद होगा। मुंबई इंडियंस बिना खेले टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। राजनीति ने हमारे आईपीएल 2025 जीतने की संभावना को खत्म कर दिया। उनके बाद मैच को अहमदाबाद में शिफ्ट करने के फैसले को सही ठहराने का एक भी कारण नहीं है।
It will be really unfortunate if rain doesn’t stop tonight, Mumbai Indians might get knocked out without playing.
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) June 1, 2025
Politics ruined our IPL 2025, they have 0 reasons to justify this ahmedabad shift #MIvsPBKS #Qualifier2 pic.twitter.com/GdjXXLtHHX
वहीं एक फैन ने लिखा, "बीसीसीआई ने कोलकाता में बारिश की संभावना के कारण प्लेऑफ को अहमदाबाद में शिफ्ट किया। अब अहमदाबाद में बारिश हो रही है और कोलकाता का मौसम साफ है।"
BCCI organized the playoffs here due to potential rain in Kolkata, but now it's raining in Ahmedabad while Kolkata's weather is fine. pic.twitter.com/nf8WXk0FWF
— Ayush. (@OneKohli) June 1, 2025
बारिश में धुला मैच तो क्या होगा?
दोनों ही टीमों के फैंस नहीं चाहेंगे कि बारिश के कारण ये मैच रद्द हो। अगर मैच रद्द होता है तो फिर पंजाब की टीम फाइनल में पहुंचेगी क्योंकि इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में वो टीम फाइनल में पहुंचेगी जिसने लीग स्टेज का अंत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे टीम के मुकाबले बेहतर स्थान पर रहते हुए किया हो। पंजाब की टीम ने पहले नंबर पर रहते हुए प्वाइंट्स टेबल का अंत किया था। मुंबई की टीम चौथे स्थान पर रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।