Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने इंग्लैंड में जड़ा शतक, इतनी गेंद में खेली तूफानी पारी

    लिवरपूल और डिस्टि्रक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में फार्मबी सीसी के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) प्रीमियर लीग के तहत अपने क्लब क्रिकेट की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने उम्दा शतक जड़ा और अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

    By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:11 PM (IST)
    Hero Image
    Ashutosh Sharma ने इंग्लैंड में जड़ा दमदार शतक।

     लंदन, एएनआई। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने इंग्लैंड में अपने क्लब क्रिकेट डेब्यू के दौरान विगन क्रिकेट क्लब के लिए 70 गेंद में शतक बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वह 73 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को लिवरपूल और डिस्टि्रक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में फार्मबी सीसी के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) प्रीमियर लीग के तहत अपने क्लब क्रिकेट की शुरुआत की।

    कठिन समय में आए बल्लेबाजी करने

    आशुतोष ने 9.5 ओवर में 17/3 पर बल्लेबाजी शुरू की और प्रारंभिक बल्लेबाज अवीन डालुगोड के साथ 153 रन की साझेदारी की। उन्होंने 73 गेंद में 100 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 136.99 रहा। उनके आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम ढह गया और विगन 41 ओवर में 170/3 से 195/7 पर सिमट गई।

    आईपीएल में मचा चुके हैं तहलका

    आशुतोष ने पिछले साल पंजाब किंग्स के साथ एक सफल आईपीएल सीजन में 189 रन बनाए थे। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 204 रन बनाए, लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही। आशुतोष ने अब तक पेशेवर सफेद गेंद क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। उनके नाम 14 लिस्ट ए मैचों में 297 रन हैं।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: पंजाब किंग्स में हुई मैच विनर की वापसी, मुंबई इंडियंस ने बड़े मैच में चली खास चाल