LSG vs DC: मयंक यादव की वापसी से लखनऊ का पलड़ा भारी, दिल्ली से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी 'पंत ब्रिगेड'
लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। लखनऊ की कोशिश अपने होमग्राउंड पर दिल्ली से पिछली ...और पढ़ें

विकास मिश्र, जागरण लखनऊ। पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन से मिली जीत से लखनऊ सुपरजायंट्स के हौसले बुलंद हैं। अब उसके सामने मजबूत दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी।
इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले आईपीएल के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स जीत के साथ न सिर्फ प्लेऑफ का दावा मजबूत करना चाहेगी, बल्कि उसकी नजर पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का हिसाब चुकता करने पर भी होगी।
मेहमान टीम जहां सात मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है, वहीं आठ मुकाबलों में पांच जीत हासिल कर मेजबान पांचवें नंबर पर हैं। इस अहम मुकाबले में लखनऊ के स्टार गेंदबाज मयंक यादव की वापसी तय मानी जा रही है। मयंक के मैदान में उतरने से एलएसजी का दावा मजबूत होगी।
मार्करम और पूरन पर फिर दारोमदार
लखनऊ सुपरजायंट्स को अभी तक मिली जीत में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडम मार्करम की अहम भूमिका रही है। ये तीनों विदेशी खिलाड़ी लखनऊ की जीत की गारंटी माने जा रहे हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में अभी तक सिर्फ आयुष बडोनी ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं।
ऐसे में विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले में भी लखनऊ की जीत का पूरा दारोमदार है। हालांकि, पिछले दो मुकाबलों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पूरन विफल रहे। यही वजह है कि दोनों टीमों के खिलाफ लखनऊ बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
यह भी पढ़ें: LSG Vs DC Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लखनऊ-दिल्ली का मैच, नोट कर लें डेट और टाइम
पंत क्रीज पर असहज
वहीं, कप्तान ऋषभ पंत की बात करें तो वह अभी भी क्रीज पर असहज दिख रहे हैं। इकाना में 14 अप्रैल को चेन्नई से मैच में उन्होंने 66 रनों की पारी जरूरी खेली थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वह आत्मविश्वास नजर नहीं आया, जिसके लिए पंत जाने जाते हैं।
एलएसजी जीत रही है और अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन कप्तान के खराब फार्म पर पर्दा डाल रहा है, लेकिन कब तक? निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन पंत की बल्लेबाजी से चिंतित होगा। दिल्ली के खिलाफ अहम मैच में कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
मयंक अब पूरी तरह फिट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे अहम गेंदबाज मयंक यादव वापसी करेंगे। वह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। मंगलवार को होने वाले मैच में टीम प्रबंधन मयंक को मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। खासकर, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर के भी हौसले बुलंद होंगे।
दिल्ली से सतर्क रहने की जरूरत
लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल से सबसे अधिक सावधान रहना होगा। पहले तीन सत्रों में एलएसजी का नेतृत्व करने वाले राहुल टीम की खामियों और खूबियों से पूरी तरह परिचित हैं, जो लखनऊ की चिंता बढ़ा सकता है।
यही नहीं, वह शानदार फॉर्म में हैं। राहुल ने छह मैचों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं और इकाना स्टेडियम की पिचें उन्हें खूब भाती हैं। उन्होंने यहां कई बड़ी पारियां खेली हैं।
यह भी पढ़ें: Avesh Khan Last Over: 6 गेंद पर चाहिए थे 9 रन...राजस्थान के लिए काल बनकर आए आवेश खान; यूं पलट दी बाजी
दिल्ली की गेंदबाजी में दम
इसके अलावा दिल्ली के पास चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (सात मैच में 14.58 की औसत से 12 विकेट) और मिचेल स्टार्क (सात मैच में 26.70 की औसत से 10 विकेट) भी हैं, लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं।
इस मैच में दिल्ली की ओर से लखनऊ के युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम भी खेलेंगे, जो सात मैच में 27 की औसत से सात विकेट हासिल किए हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। निगम के पास भी इकाना में खेलने का अच्छा अनुभव है।
लखनऊ सुपरजायंट्स - ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक कुलकर्णी, अर्शीन यादव।
दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।