Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG Vs DC Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लखनऊ-दिल्ली का मैच, नोट कर लें डेट और टाइम

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:02 PM (IST)

    LSG Vs DC Live Streaming Info लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मौजूदा समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका पर पांचवें पायदान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच 22 अप्रैल को खेला जाना है। आइए बताते हैं कब कहां और कैसे फ्रैंस यह मुकाबला फ्री में देख सकते हैं।

    Hero Image
    LSG Vs DC Live Streaming Details: लखनऊ-दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LSG Vs DC Live Streaming: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 22 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 7 मैच में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लखनऊ की टीम ने 8 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं। ऐसे में दोनों टीम के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आइए बताते हैं कब, कहां और कैसे फैंस यह मुकाबला मुफ्त में देख सकते हैं?

    LSG Vs DC Live Streaming Details: लखनऊ-दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals का मैच?

    लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच 22 अप्रैल को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा LSG Vs DC का मैच?

    लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच मंगलवार, 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडयिम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा।

    कितने बजे से शुरू होगा LSG Vs DC का मुकाबला?

    लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच 22 अप्रैल को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।

    कितने बजे होगा LSG Vs DC Toss?

    लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉस 7 बजे होगा।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025:दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच पर गिरी गाज, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना; जान लीजिए वजह

    कौन-से टीवी चैनल पर फ्री में देख सकते हैं LSG Vs DC Live Match?

    लखनऊ और दिल्ली के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच फ्रैंस टीवी पर मुफ्त में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    कैसे देख सकते हैं LSG Vs DC मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    लखनऊ-दिल्ली के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

    LSG Vs DC Head-to-Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    कुल खेले गए मैच- 6

    दिल्ली ने जीते- 3

    लखनऊ ने जीते-3

    पहले बैटिंग करते हुए जीते लखनऊ ने मैच- 2

    पहले बैटिंग करते हुए जीते दिल्ली ने मैच-1

    LSG Vs DC Pitch: कैसा खेलेगी इकाना की पिच?

    इकाना स्टेडियम की पिच थोड़ी-सी ऑफ-सेंटर है। यहां गेंदबाजों को छोटे साइड को डिफेंड करने में मुश्किल होती है, लेकिन पिच धीमी होने के चलते स्पिनर्स को यहां मदद मिलेगी। गेंद अच्छे से टर्न होगी और बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मुश्किल होगी। बीच के ओवर में बैटर्स रन बनाने के लिए मौके का फायदा उठा सकते है।

    बता दें कि यहां पर कुल 18 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच में जीत दर्ज की। टॉस जीतने वाली टीम ने मैच 11 जीते, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 6 बार जीत मिली।

    LSG Vs DC Full Squads: लखनऊ-दिल्ली की टीमें

    लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक कुलकर्णी, अर्शीन यादव।

    दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।