IPL 2025:दिल्ली कैपिटल्स के कोच पर गिरी गाज, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना; जान लीजिए वजह
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मैच बुधवार रात को टाई रहा था। सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। आईपीएल 2025 में पहली बार बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए टीम के सपोर्ट स्टाफ के मेंबर पर जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मैच टाई रहा था। सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। इस मैच में यूं तो भरपूर रोमांच देखने को मिला। आईपीएल 2025 में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए टीम के सपोर्ट स्टाफ के मेंबर को सजा दी।
आईपीएल ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर जुर्माना लगाया है। मुनाफ पटेल को आचार संहिता का पालन न करने के कारण एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया। साथ ही मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
अंपायर से हुई थी बहस
आईपीएल ने एक बयान में कहा, "मुनाफ पटेल ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया। यह खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है। मुनाफ ने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया।" हालांकि आईपीएल ने अपराध की प्रकृति को स्पष्ट नहीं किया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच के दौरान मुनाफ पटेल की चौथे अंपायर के साथ हुई तीखी बहस हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है मुनाफ पटेल और अंपायर के बीच बहस हो रही है। 18वें सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स पर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले टीम के कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने छठे मैच के बाद स्लो ओवर-रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
Munaf Patel had a heated exchange with the 4th umpire during the #DCvRR match at the Arun Jaitley Stadium, Delhi after the umpire denied sending a player to enter the ground to convey his message.#DCvsRR #IPL2025 pic.twitter.com/hHv0tNAUvd
— Gaurav Chaudhary (@gkctweets) April 16, 2025
रोमांचक मैच देखने को मिला
बुधवार रात को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीम 188 रन ही बना सकीं। इससे खेल सुपर ओवर में चला गया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 11 रन पर रोक दिया।
इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने सिर्फ चार गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मेजबान टीम को रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के 10 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली ने 18वें सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 पर कब्जा जमाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।