सुपर ओवर में RR के बल्लेबाजों को देखकर चौंक गए थे Axar Patel, DC के कप्तान ने मिचेल स्टार्क की तारीफों के बांधे पुल
अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर में यशस्वी जायसवाल के तैयार था लेकिन जब हेडमायर और पराग क्रीज पर आए तो वो चौंक गए। दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। अक्षर पटेल ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने यॉर्कर का शानदार उपयोग किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जो रणनीति अपनाई, उसकी कड़ी आलोचना हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने भी स्वीकार किया कि जब रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को बैटिंग करने के लिए नहीं भेजा, तो वो हैरान रह गए थे।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दोनों को नजरअंदाज किया गया और सुपर ओवर के लिए शिमरोन हेटमायर व रियान पराग पर भरोसा जताया गया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अक्षर पटेल ने बताया कि उनकी टीम को सुपर ओवर में पहले यशस्वी जायसवाल के आने की उम्मीद थी।
हैरानीभरा फैसला
हालांकि, अक्षर इस बात से खुश हैं कि मैच का नतीजा दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में आया। उन्होंने कहा, 'मैच में भी हेटमायर के बल्ले का गेंद से अच्छी तरह संपर्क नहीं हो पा रहा था। तो मुझे लगा कि जायसवाल और रियान बल्लेबाजी करने आएंगे। मगर उन्होंने जिसे भी भेजा, उससे हमारा काम बन गया।
दिल्ली के खिलाफ 189 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा दोनों ने अर्धशतक जमाए। रॉयल्स के अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सके। रियान पराग तो 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
दिल्ली की जीत
इसके बावजूद आरआर ने पराग और हेटमायर को भेजा, जिन्होंने मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदों का सामना करना था। जायसवाल को तीसरे नंबर पर रखा गया था। स्टार्क के सामने पराग और हेटमायर एक-एक बाउंड्री जमाने में कामयाब रहे और सुपर ओवर में कुल 11 रन बनाए। दिल्ली ने जवाब में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के दम पर दो गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
स्टार्क की तारीफ
दिल्ली की जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए अक्षर पटेल ने कहा, 'रिवर्स स्विंग मिलना एक बात है। मगर इसका पालन करना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। स्टार्क ने दबाव में इसका अच्छी तरह उपयोग किया। टीम बैठक के दौरान हम लोग फील्डिंग की सजावट के बारे में काफी बातें कर चुके थे। मैंने बस स्टार्क से इतना कहा कि वो अपने आप पर विश्वास रखें।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैच में जब स्टार्क 18वां ओवर करने आए तो मुझे लगा कि वो बेहद ढंग से अपनी योजना का पालन कर रहे हैं। वो जानते थे कि कहां गेंदबाजी कर रहे हैं। वो बड़े खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड। उनकी सोच स्पष्ट है कि अंतिम ओवरों में अपनी योजना का पालन किस तरह करना है।'
प्वाइंट्स टेबल का हाल
दिल्ली कैपिटल्स की यह छह मैचों में पांचवीं जीत रही और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बन गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह सात मैचों में पांचवीं हार रही और वो आठवें स्थान पर खिसक गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।