Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लीजेंड आप कैसे हैं'? हार के बाद Yashasvi Jaiswal ने की दिल्‍ली के गेंदबाज की तारीफ, वीडियो मचा रहा तबाही

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 02:54 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में बुधवार को पैसा वसूल मैच देखने को मिला। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच टक्‍कर हुई। आखिरी ओवर में राजस्‍थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। हालांकि दिल्‍ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की सटीक यॉर्कर के चलते राजस्‍थान 8 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

    Hero Image
    यशस्‍वी जायसवाल ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बुधवार को पैसा वसूल मैच देखने को मिला। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से हुआ। 18वें सीजन के 32वें मैच के आखिरी ओवर में राजस्‍थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दिल्‍ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की सटीक यॉर्कर के चलते राजस्‍थान 8 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में भी स्‍टार्क ने यॉर्कर दागना जारी रखा। नतीजतन दिल्‍ली को इस सीजन की 5वीं और होम ग्राउंड पर पहली जीत मिली।

    दोनों के बीच हो चुकी कहासुनी

    जीत के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने मिचेल स्‍टार्क से मुलाकात की। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। मिचेल स्‍टार्क और यशस्‍वी जायसवाल के बीच मैदान पर तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिल चुकी है। पिछले साल के अंत और इस साल की शुरुआत में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई थी।

    जायसवाल ने स्टार्क को यह कहते हुए अपशब्‍द का इस्‍तेमाल किया था, 'तुम बहुत धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हो।' 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया था। जायसवाल ने तेज गेंदबाज के खिलाफ 133 रन बनाए थे। वहीं स्टार्क ने तीन मौकों पर जायसवाल को आउट किया था।

    स्‍टार्क ने किया किफायती ओवर 

    बुधवार को स्‍टार्क ने शानदार 20वां ओवर और फिर किफायती सुपर ओवर कर राजस्‍थान रॉयल्‍स से जीत छीन ली। रोमांचक मैच के बाद जायसवाल ने स्टार्क से मुलाकात की। इस दौरान स्‍टार्क अपने पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथी नीतीश राणा से बातचीत कर रहे थे। यशस्‍वी ने कहा, "लीजेंड, आप कैसे हैं? बहुत बढ़िया, बहुत अच्छी गेंदबाजी की।"

    स्‍टार्क बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

    • 2021 के बाद पहली बार आईपीएल में लीग चरण में सुपर ओवर देखने को मिला।
    • संयोग से पिछली बार जब सुपर ओवर खेला गया था तो दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था।
    • बुधवार को हुई टक्‍कर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे।
    • जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स भी निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। यशस्‍वी जायसवाल ने 37 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए।
    • वहीं मिचेल स्‍टार्क ने 4 ओवर में 36 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    ये भी पढ़ें: Mitchell Starc last over: मिचेल स्‍टार्क ने यूं पहुंचाया सुपर ओवर में मैच, रॉयल्‍स के खिलाफ आखिरी 6 गेंदों पर जमकर हुआ ड्रामा 

    comedy show banner