Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Test Team 2024: न विराट कोहली न रोहित शर्मा, इस युवा स्टार का बढ़ा कद, आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम में दी जगह

    हर साल की तरह इस साल भी आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम का एलान किया है और इसमें भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम में जगह बना पाने में सफल नहीं रहे हैं। टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम में जगह दी है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 24 Jan 2025 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं मिली आईसीसी टेस्ट टीम में जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को साल 2024 के टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में जगह दी है। 22 साल का ये बल्लेबाज इस टीम में जगह पाने वाला भारत का सिर्फ दूसरा ही खिलाड़ी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर यशस्वी को तरजीह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 में जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी छाप छोड़ी थी। वहां से वह लगातार छाते चले गए और। साल 2024 में उन्होंने अपने बल्ले की धाक जमाई और जमकर रन बनाए। इस साल जायसवाल ने 15 टेस्ट मैचों में 1478 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 54.74 का रहा है। इस साल उनके बल्ले से तीन शतक और नौ अर्धशतक निकले हैं।

    यह भी पढ़ें- ICC ने साल 2024 के लिए चुनी सर्वश्रेष्‍ठ वनडे प्‍लेइंग 11, क्‍या कोई भारतीय बना पाया जगह?

    एक सीरीज में 700 से ज्यादा रन

    साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तब जायसवाल का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जमाया था। हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उनका बल्ला जमकर चला। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अहम मौक पर शतक जमाया। वहीं दो अर्धशतक भी जमाए।

    वहीं विराट और रोहित का साल 2024 अच्छा नहीं रहा। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इसी कारण साल के अंत में दोनों के टेस्ट से संन्यास लेने की बातें भी उठी थीं।

    बुमराह को मिली जगह

    जायसवाल के अलावा इस टीम में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं। बुमराह ने साल 2024 में कुल 71 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 31 विकेट झटके थे और इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। बुमराह ने इस दौरे पर बताया था कि वह किसी भी विकेट पर अपनी खूंखार गेंदबाजी से बल्लेबाजों काल बन सकते हैं और ये बात ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भी मानी थी।

    इन लोगों को भी मिली जगह

    टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के हाथों में है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से वह अकेले खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के अलावा युवा हैरी ब्रूक बेन डकेट, विकेटकीपर जैमी स्मिथ इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यानी इंग्लैंड के कुल चार खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है।

    न्यूजीलैंड से केन विलियमसन और मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका से कमिंडू मेंडिस को जगह मिली है। पाकिस्तान और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीका का एक भी खिलाड़ी इस टीम में नहीं है।

    आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम 2024: पैट कमिंस (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, बेन डेकट, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंडू मेंडिस, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चेन्नई में इंग्लैंड की हार तय! पिच बता रही है अंग्रेजों की बड़ी कमजोरी, जानिए क्या है चेपॉक का हाल