IND vs ENG: चेन्नई में इंग्लैंड की हार तय! पिच बता रही है अंग्रेजों की बड़ी कमजोरी, जानिए क्या है चेपॉक का हाल
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में हरा दिया था। इंग्लैंड की कोशिश है कि वह शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल करे और सीरीज 1-1 से बराबर कर ले। दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में इंग्लैंड के लिए मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। पिच इंग्लैंड के लिए परेशानी बन सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की है। कोलकाता में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी और 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है। यहां इंग्लैंड का बराबरी हासिल करने का सपना टूट सकता है।
इंग्लैंड की टीम पहले मैच में भारत के मुकाबले काफी कमतर साबित हुई थी। जोस बटलर के अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी प्रभाव नहीं छोड़ सका था। इंग्लैंड को कोशिश चेन्नई में जीत हासिल कर स्कोरलाइन 1-1 करने की है, लेकिन इसमें चेन्नई की पिच रोड़ा बन सकती है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd T20I Playing 11: चेन्नई में होगी मोहम्मद शमी की वापसी! सूर्यकुमार यादव की नजर दूसरी जीत पर
चेन्नई की पिच पर किसका चलेगा जोर?
क्रिकेट में पिच काफी अहम रोल अदा करती है। पिच पर काफी हद तक हार-जीत निर्भर रहती है। कप्तान पिच को देखकर ही अपनी प्लेइंग-11 का चुनाव करते हैं। चेन्नई की पिच पर भी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का ध्यान होगा। देखा जाए तो चेन्नई कि पिच धीमी है और स्पिनरों की मददगार मानी जाती है।
Varun Chakravarthy's success feel personal as a KKR Fan 💜
— Abhishek (@vicharabhio) January 22, 2025
I have seen him being villainsied by social media to save the buttocks of star players and mentor Dhoni for mediocre 2021 T20 World Cup.
Onwards and Upwards 👌
pic.twitter.com/bGpkR8rwvZ
इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिलता है। भारत ने पहले मैच में तीन स्पिनर खिलाए थे। रवि बिश्नोई के साथ वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल थे। पिच को देखते हुए इन तीनों का खेलना तय है। वहीं टीम के पास एक और पार्ट टाइम स्पिनर है और वो हैं अभिषेक शर्मा। इंग्लैंड के लिए इन चारों से बचना आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड के पास क्या है विकल्प
इंग्लैंड की टीम में पहले मैच में एक ही स्पिनर था और वो थे आदिल राशिद। लियम लिविंगस्टन पार्ट टाइम स्पिनर हैं जिनका इस्तेमाल बटलर कर सकते हैं। चेन्नई की पिच को देख बटलर एक बदलाव कर सकते हैं और लेग स्पिनर रेहान अहमद को टीम में जगह दे सकते हैं। जैकब बैथल एक और खिलाड़ी हैं जिनको बटलर पार्ट टाइम स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, भारत के मुकाबले इंग्लैंड का स्पिन अटैक कमजोर ही दिख रहा है और ये उसके लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। ऐसे में इंग्लैंड को पूरी तरह से अपनी बैटिंग पर निर्भर रहना होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd T20 Live Streaming: इंग्लैंड करेगा वापसी या भारत की बढ़त होगी दोगुनी?जानिए कहां देख सकते हैं मैच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।