IND vs ENG 2nd T20 Live Streaming: इंग्लैंड करेगा वापसी या भारत की बढ़त होगी दोगुनी?जानिए कहां देख सकते हैं मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था। इसी के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब दूसरा मैच होना है और इस मैच में इंग्लैंड की टीम वापसी की राह तलाशेगी। वहीं टीम इंडिया चाहेगी कि वह अपनी बढ़त को दोगुना कर ले। जानिए कैसे देख और कहां देख सकते हैं मैच।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में मात दी। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा मैच अब चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड वापसी की कोशिश में होगी।
वहीं टीम इंडिया को कोशिश करेगी कि वह इस मैच में भी जीत का परचम लहराए और अपनी बढ़त को दोगुना कर ले। टीम इंडिया के इरादे बुलंद हैं और वह फॉर्म में भी है। हालांकि, वह इंग्लैंड को हल्के में नहीं ले सकती। विश्व की दो बेहतरीन टीमों के बीच होने वाला मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार 25 जनवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा,टॉस सात होगा।
Ind vs Eng T20 tickets at Chepauk available.
— Vishal (@abs959__) January 24, 2025
DM for tickets. #INDvsENG #indt20 #chepauktickets #ChepaukStadium pic.twitter.com/WVTQ8qbzov
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Abhishek Sharma ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल की बताई हकीकत, कोच गंभीर और कप्तान सूर्या पर कह दी ये बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।