Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने साल 2024 के लिए चुनी सर्वश्रेष्‍ठ वनडे प्‍लेइंग 11, क्‍या कोई भारतीय बना पाया जगह?

    आईसीसी ने शुक्रवार को मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा की। आईसीसी की इस टीम में केवल 4 टीम के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम का कप्‍तान चरिथ असलंका को नियुक्‍त किया गया है। पिछले साल वनडे में असलंका का प्रदर्शन शानदार रहा था। वनडे टीम में भारत ऑस्‍ट्रेलिया इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के किसी भी प्‍लेयर को जगह नहीं दी गई है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 24 Jan 2025 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    आईसीसी की टीम में कोई भी भारतीय नहीं। इमेज- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा की। इस टीम में 4 देशों के खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की कप्‍तानी श्रीलंका के कप्‍तान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। पिछले साल वनडे में असलंका का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्‍होंने 16 वनडे में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए थे। इस दौरान असलंका ने एक शतक और चार अर्द्धशतक भी जड़े थे।

    श्रीलंका के 4 प्‍लेयर को मिली जगह

    आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन और वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है। इस टीम में भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के किसी भी प्‍लेयर को शामिल नहीं किया गया है।

    पिछले साल भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले। भारत और श्रीलंका के बीच 2024 में 3 वनडे मैच खेले गए थे। इसमें भारत को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और 1 मैच टाई रहा था। श्रीलंका ने पिछले साल 18 वनडे मैच खेले, जो सभी टीमों में सबसे अधिक है। इसमें टीम ने 12 में जीत हासिल की थी।

    पाकिस्‍तान ने पिछले साल खेले 9 वनडे

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने पिछले साल 9 वनडे मैच खेले। इस दौरान टीम को 7 में जीत मिली। दूसरी ओर अफगानिस्‍तान ने 2024 में 14 मुकाबले खेले और 8 पर कब्‍जा जमाया। 2023 में डेब्‍यू करने वाले वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ने 9 मैचों में 106.2 की औसत से 425 रन बनाए। वह ऑल स्टार इलेवन में अकेले गैर-एशियाई प्‍लेयर हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वापसी के बाद बल्लेबाजों के लिए काल बने टीम इंडिया के 'मिस्ट्री स्पिनर', चेन्नई में इंग्लैंड पर गहराया संकट

    आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

    चरिथ असलंका (कप्तान) (श्रीलंका), सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), एएम गजनफर (अफगानिस्तान)।

    ये भी पढ़ें: रंग में लौट रहे थे Rohit Sharma, तभी कर दी बड़ी गलती, Ranji trophy में दूसरी पारी में भी फेल हो गए भारतीय कप्तान