Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ODI World Cup 2023: भारत में होने वाला विश्व कप आखिर क्यों होगा खास? जानें इससे जुड़ी 10 रोचक बातें

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 02:08 PM (IST)

    10 Interesting points to Know about ICC World Cup 2023। भारत की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। 5 अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    ICC World Cup 2023: क्यों होगा खास? जानें विश्व कप से जुड़ी 10 रोचक बातें यहां

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ODI World Cup 2023 10 Interesting Things To Know। भारत की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें से 8 टीमों ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि बाकी बची हुई 2 टीमें क्वालीफायर मैच के बाद तय होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर जानते हैं 5 रोचक बातें।

    जानें ODI World Cup 2023 से जुड़ी 10 रोचक बातें

    • ODI विश्व कप  के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा।
    • विश्व कप 2023 के मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे और डे-नाइट के मैच 2:00 बजे से खेले जाएंगे।
    • 20 सालों से भारत न्यूजीलैंड को हराने में नाकाम रहा है। ऐसे में इस साल रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास विश्व कप 2023 में इतिहास रचने का सुनहेरा मौका है।
    • पहली बार विश्व कप 2023 का मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब वर्ल्‍ड कप मुकाबला नॉर्थईस्‍ट भारत में खेला जाएगा।
    • भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का पहला मैच 15 अक्टूबर को होगा, जिसे देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंचेंगे।
    • विराट कोहली के बर्थडे पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी। ये मैच 5 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।
    • भारत के सभी मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे।
    • अगर भारत और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया तो वह कोलकाता में खेला जाएगा।
    • वहीं, पाकिस्तान के अलावा अगर किसी और टीम से भारत का सामना सेमीफाइनल में हुआ तो मैच मुंबई में खेला जाएगा।
    • विश्व कप 2023 में भारत अपने 5 बड़े मुकाबले रविवार के दिन खेलेगा।

    ODI World Cup: वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे कुल 48 मैच

    बता दें कि सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 9 लीग मुकाबले खेलेगी। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन कोलकाता और मुंबई के स्टेडियम में किया जाएगा।