Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Jasmin Walia? ब्रिटिश सिंगर की हार्दिक पांड्या के साथ डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ा

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:16 AM (IST)

    जैसमिन वालिया और हार्दिक पांड्या की डेटिंग की खबरों ने सुर्खियों का बाजार गर्म कर रखा है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया दोनों इस समय ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। जैसमिन वालिया का जन्‍म इंग्‍लैंड में हुआ और वो सोशल मीडिया स्‍टार मानी जाती हैं। इंस्‍टाग्राम के जरिये भी पता चल रहा है कि हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं।

    Hero Image
    जैसमिन वालिया और हार्दिक पांड्या के बीच डेटिंग की अफवाहें

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटीश सिंगर और सोशल मीडिया स्‍टार जैसमिन वालिया की भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ डेटिंग की खबरें जोर पकड़ रही हैं। नताशा स्‍टानकोविच से तलाक लेने के बाद हार्दिक पांड्या ग्रीस में जैसमिन वालिया के साथ समय बिता रहे हैं। दोनों की इंस्‍टाग्राम फोटोज व वीडियो में एक जैसे बैकग्राउंड से फैंस ने इसका अंदाजा लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक और जैसमिन की नजदीकियों का पता दोनों के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर रिएक्‍ट करने से भी चल रहा है। हार्दिक पांड्या ने जैसमिन वालिया के इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए फोटोज को लाइक किया। वहीं, जैसमिन वालिया ने ग्रीस में हार्दिक पांड्या के पूल के पास वीडियो को लाइक किया। इसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग के चर्चे जोरों पर हैं। फैंस को जैसमिन वालिया के बारे में जानने की उत्‍सुकता है तो चलिए हम आपको ब्रिटीश सिंगर के बारे में प्रमुख बातें बताते हैं।

    जैसमिन को इस तरह मिली लोकप्रियता

    जैसमिन वालिया का जन्‍म इंग्‍लैंड के एसेक्‍स में हुआ। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैसमिन को सबसे पहले जनता के बीच पहचान ब्रिटीश रिएलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज एसेक्‍स (TOWIE) से मिली। 2010 में इन्‍होंने शो में एक्‍स्‍ट्रा के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्‍द ही अपनी पहचान बनाई और 2012 में तो इन्‍होंने पूर्ण कास्‍ट सदस्‍यों में जगह पा ली।

    यहां से जैसमिन वालिया ने लोकप्रियता हासिल की और एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान स्‍थापित की। उन्‍होंने गानों की दुनिया में कदम रखा और वहां भी हिट हुईं। 2014 में जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया, जहां उन्‍होंने मशहूर गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा और दिग्‍गज सिगरों के साथ जोड़ी बनाकर गाने गाए।

    यह भी पढ़ें: नताशा स्‍टानकोविच से तलाक के बाद क्या Hardik Pandya जैसमिन वालिया को कर रहे डेट? दोनों की फोटोज से मची सनसनी

    इंटरनेशनल लेवल पर हिट हुईं जैसमिन

    2017 में जैसमिन वालिया ने जैक नाइट के साथ बॉम डिगी गाने को रिलीज किया, जिससे उन्‍हें जबरदस्‍त सफलता मिली। इस गाने की लोकप्रियता बॉलीवुड में भी देखने को मिली, जब जैक नाइट ने सोनू के टीटू की स्‍वीटी फिल्‍म में इसे गुनगुनाया।

    29 साल की जैसमिन वालिया ने 2022 में नाइट्स एंड फाइट्स नामक म्‍यूजिक वीडियो में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्‍ट आसिम रियाज के साथ काम किया। इन दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया और इस वीडियो को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली। टाइम्‍स स्‍क्‍वायर बिलबोर्ड पर यह नजर आए।

    सोशल मीडिया स्‍टार

    जैसमिन वालिया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 6.4 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। करीब 5.7 लाख यूट्यूब सब्‍स्‍क्राइबर्स हैं। जैसमिन वालिया अपने बेहतरीन म्‍यूजिक, बोल्‍ड फैशन स्‍टाइल और बिकनी फोटोज के कारण सोशल मीडिया स्‍टार कहलाती हैं। वह सबसे लोकप्रिय इंफ्लुएंसर्स में से एक हैं।

    यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic इंस्टाग्राम पर 'चीटिंग' वाले पोस्ट करने लगी लाइक, Hardik Pandya के फैंस को चिंता में डाला