Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रोविजनल स्क्वॉड क्‍या होता है? T20 World Cup 2026 से पहले इंग्‍लैंड ने इसे जारी किया

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 03:40 PM (IST)

    टी20 विश्‍व कप 2026 के लिए मंगलवार को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान किया। 15 सदस्‍यीय इस स्‍क्वॉड की कमान हैरी ब्रूक को सौ ...और पढ़ें

    Hero Image

    अगले साल खेला जाएगा विश्‍व कप। एआई इमेज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की संयुक्‍त मेजबानी में अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप के लिए मंगलवार को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान किया। 15 सदस्‍यीय इस स्‍क्वॉड की कमान हैरी ब्रूक को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं, इसके बाद भी उन्‍हें विश्‍व कप के लिए चुनी गई टीम में जगह मिली है। गौर करने वाले बात यह है कि इंग्‍लैंड ने अपने प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रोविजनल स्क्वॉड क्‍या होता है?

    अभी भी बदले जा सकते प्‍लेयर

    दरअसल, प्रोविजनल स्क्वॉड (Provisional Squad) एक अस्थायी टीम या खिलाड़ियों का समूह है, जिसे किसी टूर्नामेंट के लिए घोषित किया जाता है। हालांकि, इसमें बाद में बदलाव की गुंजाइश होती है। यह अंतिम टीम नहीं होती। इसमें चोट या प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी बदले जा सकते हैं। प्‍लेयर्स को रिप्‍लेस करने के लिए एक समय निर्धारित होता है। इसे कट ऑफ टाइम कहते हैं।

    1 महीने पहले तक करना होता एलान

    किसी भी मल्‍टी नेशनल टूर्नामेंट की शुरुआत से 1 महीने पहले सभी टीमों को अपना स्‍क्वॉड जारी करना होता है। टी20 विश्‍व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है। ऐसे में सभी टीम जनवरी के पहले हफ्ते तक अपने अंतिम स्‍क्वॉड का एलान कर सकती हैं। अगर टीम इससे पहले तक अपने स्‍क्वॉड का एलान करती हैं तो वह 7 जनवरी से पहले तक इसमें बदलाव भी कर सकती हैं।
    इसके लिए बोर्ड को आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से औपचारिक अनुमति नहीं लेनी होगी। 7 जनवरी के बाद अगर स्‍क्वॉड में कोई बदलाव करना है तो ICC की टेक्निकल कमेटी से अनुमति लेनी होगी। सीरियस कंडीशन में ही स्‍क्वॉड में बदलाव हो सकता है। जैसे अगर कोई प्‍लेयर गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है तो उसकी मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद टीम में बदलाव को मंजूरी मिल सकती है।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्‍लैंड टीम

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जॉफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए की टीम की घोषणा, आर्चर की हुई वापसी; कौन बना कप्तान?

    यह भी पढ़ें- India Squad Announcement: ईशान किशन की 2 साल बाद वापसी, शुभमन गिल का कटा पत्‍ता; विश्‍व कप स्‍क्वॉड की बड़ी बातें