Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए की टीम की घोषणा, आर्चर की हुई वापसी; कौन बना कप्तान?

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 01:59 PM (IST)

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। हैरी ब्रूक कप्तान बने हैं, जबकि चोटिल जॉफ्रा आर्चर भी स्क्वॉड ...और पढ़ें

    Hero Image

    T20 World Cup 2026: इंग्लैंड की प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। England Squad T20 WC 2026: इंग्लैंड ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। टीम की कमान हैरी ब्रूक को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात यह है कि जॉफ्रा आर्चर चोटिल होने के बावजूद वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हालांकि, आर्चर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। यह सीरीज 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेली जाएगी।

    T20 World Cup 2026: इंग्लैंड की प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान

    दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप 2026 (England T20 World Cup 2026 Squad Announced) के लिए अपनी प्रोविजिनल टीम की घोषणा की। जॉश टंग (Josh Tongue) को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

    टी20 विश्व कप 2026 से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां 22 जनवरी से 3 फरवरी तक वह तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। यह दौरा इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

    जोश टंग का सेलेक्शन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके कमाल के प्रदर्शन के बाद हुआ है। नॉटिंघमशायर के इस तेज गेंदबाज ने मैच के पहले ही दिन शानदार पांच विकेट चटकाए थे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 152 रनों पर ढेर हो गई।

    इतना ही नहीं, जोश टंग का प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने एशेज 2025-26 के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक यादगार जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट जीत के 5,468 दिनों के लंबे इंतजार को भी खत्म किया।

    जोफ्रा आर्चर की वापसी

    वहीं, ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer Return) को भी अस्थायी टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वे श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाएंगे। 

    ब्रायडन कार्स को सिर्फ श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए चुना गया है और माना जा रहा है कि अगर आर्चर समय पर फिट नहीं होते हैं, तो कार्स वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।

    इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड:

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जॉफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड

    श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का स्क्वॉड:

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, ब्रायडन कार्स, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड

    ODI टीम का भी एलान

    इंग्लैंड ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का भी एलान कर दिया है। जैक क्रॉली की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा जो रूट भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

    इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। टी20 और वनडे टीम के खिलाड़ी 18 जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।

    श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की ODI टीम:

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, ब्रायडन कार्स, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, ल्यूक वुड

    यह भी पढ़ें- IND W vs SL W: क्लीन स्वीप करने उतरेंगी भारतीय बेटियां, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पर होंगी नजरें

    यह भी पढ़ें- नहीं जाएगी गौतम गंभीर की टेस्ट वाली नौकरी, बीसीसीआई ने एक बयान से सब कर दिया साफ