Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli को रास आता है नागपुर का मैदान, पिछले मैच में किया था धूम-धड़ाका; फॉर्म में वापसी में रोड़ा बनी चोट

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 04:10 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। घुटने में चोट के कारण विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। टॉस के दौरान कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को विराट कोहली के घुटने में कुछ समस्‍या आ गई है। अगर विराट कोहली यह वनडे खेलते तो उनकी फॉर्म में वापसी हो सकती थी।

    Hero Image
    चोट के कारण नहीं खेल रहे विराट कोहली। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। चोट के कारण विराट कोहली इस मुकाबले को नहीं खेल रहे हैं। टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली के घुटने में कुछ समस्‍या आ गई है। 939 दिन बाद ऐसा हुआ है जब विराट कोहली इंजरी के कारण कोई वनडे नहीं खेल रहे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में हुए थे बाहर

    टीम इंडिया ने जून-जुलाई 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरान खेली गई वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को केनिंगटन ओवल में खेला गया था। इंजरी के चलते विराट कोहली इस मैच में नहीं खेले थे।

    इतना ही नहीं जब विराट कोहली पिछली बार नागपुर में खेले थे तो उन्‍होंने आतिशी पारी खेली थी। विराट कोहली को नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम रास आता है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के पास इस मैदान पर फार्म में वापसी का अच्‍छा मौका था, हालांकि, इंजरी के चलते यह संभव नहीं हो सका।

    नागपुर में विराट के आंकड़े

    विराट कोहली ने नागपुर में पिछला वनडे मैच 5 मार्च 2019 को खेला था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में कप्‍तान कोहली ने शतक लगाया था। विराट ने 96.66 की स्‍ट्राइक रेट से 120 गेंदों पर 116 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 10 चौके भी लगाए थे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 8 रन से जीता था।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli क्यों नहीं खेल रहे भारत-इंग्लैंड का पहला वनडे मैच? कप्तान Rohit Sharma ने बताई इसके पीछे की वजह

    नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट कोहली का वनडे में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्‍होंने इस मैदान पर अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 81.25 की औसत से 325 रन बनाए हैं। विराट कोहली नागपुर में वनडे में 2 शतक जड़ चुके हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।

    वनडे में विराट कोहली का प्रदर्शन 

    विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 295 वनडे खेले हैं। इस दौरान 283 पारियों में किंग ने 13906 रन ठोके हैं। विराट की वनडे में औसत 58.18 की और स्‍ट्राइक रेट 93.54 की रही है। इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 72 अर्धशतक के साथ ही 50 शतक भी जड़े हैं। ODI में किंग कोहली का बेस्‍ट स्‍कोर 183 रन है।

    ये भी पढ़ें: Harshit Rana: पहले पिटाई, फिर शेर की तरह दहाड़ लगाई, राणा साहब तो गजब खेल गए; एक ओवर में 2 विकेट लेकर लूट ली महफिल