Virat Kohli क्यों नहीं खेल रहे भारत-इंग्लैंड का पहला वनडे मैच? कप्तान Rohit Sharma ने बताई इसके पीछे की वजह
Virat Kohli Knee Injury Ind vs Eng odi भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस के दौरान जैसे ही प्लेइंग-11 का एलान किया तो उन्होंने बताया कि कोहली इस मैच से बाहर हैं। बीसीसीआई ने भी कोहली की फिटनेस पर अपडेट दिया हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस के दौरान जैसे ही प्लेइंग-11 का एलान किया तो उन्होंने बताया कि कोहली इस मैच से बाहर हैं।
रोहित ने बताया कि विराट बीती रात से घुटने में दर्द महसूस कर रहे थे और इस वजह से वह ये मुकाबला मिस करेंगे। विराट कोहली की इंजरी की खबर से फैंस के दिलों की धड़कने तेज होने लगी और स्टेडियम में मैच देखने पहुंचने फैंस काफी निराश हो गए।
Virat Kohli घुटने में दर्द के चलते नहीं खेल रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स पर विराट कोहली (virat kohli injured) की फिटनेस को लेकर अपडेट जारी किया है। बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि बीती रात से उनके दाएं घुटने में दर्द हो रहा हैं। इस वजह से विराट कोहली को पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli तोड़ेंगे क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड! नागपुर का ये मैदान बनेगा गवाह
Virat Kohli के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली फिलहाल घुटने में दर्द की वजह से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उम्मीद हैं कि वह दूसरे वनडे मैच में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका हैं।
कोहली ने अभी तक अपने करियर में 295 वनडे मैच खेलते हुए 13906 रन बनाए हैं। विराट की नजर 14 हजार वनडे रन पूरे करने पर होगी। इसके लिए उन्होंने 94 रन बनाने की जरूरत हैं।
इस रिकॉर्ड को बनाते ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर अपने 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे। अब कोहली के पास मौका है कि सचिन से आगे निकल सकते हैं।
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲:
Virat Kohli was unavailable for selection for the 1st ODI due to a sore right knee.
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/mqYkjZXy1O
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
India vs England Playing 11: भारत-इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।