Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harshit Rana: पहले पिटाई, फिर शेर की तरह दहाड़ लगाई, राणा साहब तो गजब खेल गए; एक ओवर में 2 विकेट लेकर लूट ली महफिल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 03:18 PM (IST)

    Harshit Rana First ODI Wicket मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ओपनर फिल सॉल्ट ने बेन डकेट के साथ मिलकर शुरुआती तीसरे ओवर में बल्ले से रन बटोरे। उन्होंने हर्षित की खूब धुनाई की। फिल सॉल्ट ने 26 रन कूट दिए। इसके बाद राणा ने इस धुनाई का बदला लिया।

    Hero Image
    Harshit Rana ने डेब्यू मैच को बनाया यादगार, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मचाई तबाही

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harshit Rana ODI Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से हर्षित राणा को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। हर्षित के साथ यशस्वी ने भी वनडे डेब्यू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ओपनर फिल सॉल्ट ने बेन डकेट के साथ मिलकर शुरुआती तीसरे ओवर में बल्ले से रन बटोरे। उन्होंने हर्षित की खूब धुनाई की। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर 26 रन कूट दिए। इसके बाद राणा ने इस धुनाई का बदला लिया। उन्होंने पारी के 10वें ओवर में दो बड़े विकेट लिए और बेन डकेट और हैरी ब्रूक को चलता किया।

    Harshit Rana ने डेब्यू मैच को बनाया यादगार, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मचाई तबाही

    दरअसल, इंग्लैंड टीम के फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने पारी के छठे ओवर में हर्षित राणा (Harshit Rana) की खूब पिटाई की। इस ओवर में फिल ने 26 रन बटोरे। छठे ओवर की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट ने छक्का लगाया, दूसरी गेंद पर चौका, फिर तीसरी गेंद पर सिक्स, चौथी गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।

    इस तरह हर्षित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।  हर्षित ने जो 26 रन दिए वह वनडे में डेब्यू करने वाले किसी गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे महंगा ओवर रहा। 

    Harshit Rana ने फिर इस तरह लिया बदला

    फिल सॉल्ट द्वारा हुई पिटाई के बाद हर्षित राणा काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए। पारी के 10वें ओवर में उन्होंने गेंद से कहर बरपाया और तीसरी गेंद पर बेन डकेट को चलता किया। डकेट का कैच डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने लिया। इस दौरान बेन डकेट 29 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाकर चलते बने।

    डकेट जिस अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि वह काफी देर तक क्रीज पर डटे रहेंगे, लेकिन हुआ क्या पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह यशस्वी के हाथों कैच आउट हो गए।

    यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal और Harshit Rana के ODI डेब्‍यू में दिखा गजब का संयोग, रोहित-शमी ने यूं किया युवाओं का स्‍वागत- VIDEO

    इससे पहले फिल सॉल्ट ने हार्दिक की गेंद पर फिल ने तेज तर्रार शॉट खेलना चाहा और वह 2 रन जुटा लिए। तीसरा रन भी पूरा हो सकता था, लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर बेन डकेट ने दौड़ नहीं लगाई। आधी पिट पर आकर फिल सॉल्ट को वापस जाना पड़ा, लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। श्रेयस अय्यर ने तेजी से गेंद राहुल तक पहुंचाई और विकेटकीपर ने तुरंत फिल सॉल्ट को रन आउट कराया।

    इतना ही नहीं फिर उसी ओवर में हर्षित ने हैरी ब्रूक को केएल राहुल के हाथों आउट कराया। हैरी इस दौरान 3 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता तक नहीं खोल सके।