Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashasvi Jaiswal और Harshit Rana के ODI डेब्‍यू में दिखा गजब का संयोग, रोहित-शमी ने यूं किया युवाओं का स्‍वागत- VIDEO

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:18 PM (IST)

    Yashasvi Harshit ODI Debut बीसीसीआई ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा मैच से पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू कैप पहनाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को वनडे कैप सौंपी। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने दोनों युवाओं का टीम में स्वागत किया। कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ नजर आए।

    Hero Image
    Ind vs Eng 1st ODI में यशस्वी और हर्षित राणा को मिला डेब्यू का मौका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 1st ODI Debutants: इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli misses 1st ODI due to sore knee problem) दाएं घुटने की इंजरी के चलते नहीं खेल रहे हैं, जबकि पेसर मोहम्मद शमी की वनडे क्रिकेट में पहली बार साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद वापसी हुई है।

    इस मैच में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू का मौका मिला है। ये और कोई नहीं, ओपनर यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा (Yashasvi Jaiswal Harshit Rana ODI Debut) हैं, जिन्हें मैच से पहले रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप पहनाई। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    Ind vs Eng 1st ODI में यशस्वी और हर्षित राणा को मिला डेब्यू का मौका

    दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा मैच से पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ODI Debut) को वनडे डेब्यू कैप पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा (Harshit Rana ODI Debut) को वनडे कैप सौंपी।

    इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने दोनों युवाओं का टीम में स्वागत किया। कोच गौतम गंभीर भी इस दौरान टीम के साथ नजर आए, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने यशस्वी और हर्षित का तालियों के साथ स्वागत किया।

    बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अब तक 19 टेस्ट मैच और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल लिए हैं, जबकि हर्षित राणा ने केवल दो टेस्ट और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला हैं।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli क्यों नहीं खेल रहे भारत-इंग्लैंड का पहला वनडे मैच? कप्तान Rohit Sharma ने बताई इसके पीछे की वजह

    गजब का संयोग

    इन दोनों के वनडे डेब्यू में गजब का संयोग देखने को मिला है। दोनों की उम्र 23 साल हैं और दोनों को एक ही मैच में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल की उम्र 23 साल और 40 दिन (अभी तक) और हर्षित राणा की उम्र 23 दिन और 46 दिन (अभी तक) हैं। 

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli क्यों नहीं खेल रहे भारत-इंग्लैंड का पहला वनडे मैच? कप्तान Rohit Sharma ने बताई इसके पीछे की वजह