Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VHT 2025: फिर एक्‍शन में नजर आएंगे विराट - रोहित , वैभव का भी चलेगा जादू; जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 08:29 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतक लगाया। ऐसे में टूर्नामेंट का रोमांंच बढ़ गया है। दोनों ही प्लेयर एक बार फिर एक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    शानदार फॉर्म हैं रोहित और विराट।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबलों ने दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया, जहां भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने-अपने शतकों से माहौल बना दिया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार पारियों के बाद जमकर जश्न मनाया और अब एक बार फिर प्रशंसक उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली वाली टीम दिल्ली का सामना गुजरात से होगा। यह मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा की मुंबई टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड से भिड़ेगी। दोनों मुकाबले शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।

    पहले मैच में रोहित शर्मा ने सिक्किम के विरुद्ध 94 गेंदों पर 18 चौके और नौ छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के विरुद्ध 101 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों के साथ 131 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। इस बीच युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

    प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार का सामना मणिपुर से होगा। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 16 चौके और 15 छक्कों की मदद से 190 रन की जबरदस्त पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया था। उसी मैच में सकिबुल गनी ने 128 और आयुष लोहारुका ने 116 रन की शतकीय पारियां खेलकर टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती दी थी।

    कुछ प्रमुख मुकाबले

    • मध्य प्रदेश-तमिलनाडु, अहमदाबाद, सुबह 9 बजे
    • झारखंड-राजस्थान, अहमदाबाद, सुबह 9 बजे
    • जम्मू-कश्मीर-असम, राजकोट, सुबह 9 बजे
    • उत्तर प्रदेश-चंडीगढ़, राजकोट, सुबह 9 बजे
    • छत्तीसगढ़-पंजाब, जयपुर, सुबह 9 बजे
    • हरियाणा-सौराष्ट्र, अलूर, सुबह 9 बजे

    यह भी पढ़ें- ऐसी दीवानगी देखी नहीं... विराट कोहली का शतक देखने फैंस ने उठाया बड़ा रिस्‍क, बेंगलुरु से सामने आई फोटो- वीडियो

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा वाकई उस्‍ताद हैं... विराट कोहली के फैन से मिलकर उनका दिन बना दिया, हिटमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला