ICC ने रोहित शर्मा की कप्तानी का माना लोहा, अपनी बेस्ट टीम की सौंपी कमान, विराट कोहली ने फिर किया निराश
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। आईसीसी ने उनकी कप्तानी का लोहा माना है और उन्हें साल 2024 की अपनी बेस्ट टी20 टीम की कमान सौंपी है। इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों की बादशाहत है लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने साल 2024 की अपनी बेस्ट टी20 टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है। हालांकि, फाइनल में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। रोहित शर्मा को जरूर कप्तान बनाया गया है।
रोहित और विराट दोनों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन इससे पहले रोहित ने जरूर अपना जलवा दिखाया था। रोहित ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 378 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 160.16 का था। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने तीन अर्धशतक जमाए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा को जिस चीज से है प्यार उसे सूर्यकुमार नहीं करते पसंद, बनाए रखते हैं दूरी
इन भारतीयों को भी मिली जगह
रोहित के अलावा भारत को अपनी गेंदबाजी से ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिली है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस टीम में जगह मिली है। यानी कुल चार भारतीय खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
बुमराह ने पिछले साल आठ मैचों में कुल 15 विकेट झटके थे। वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी ही गेंदबाजी से भारत ने मैच में वापसी की थी और साउथ अफ्रीका को पटका था। अर्शदीप सिंह ने तो पिछले साल कमाल किया था। 18 टी20 मैचों में उन्होंने 36 विकेट झटके थे।
जहां तक हार्दिक पांड्या की बात तो वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर फेंकने वाले पांड्या ने 17 मैचों में 352 रन बनाए और 16 विकेट लिए।
India's Rohit Sharma captains the ICC Men's T20I Team of the Year 2024 🌟
— ICC (@ICC) January 25, 2025
Details ➡️ https://t.co/lK0sdx4Zhc pic.twitter.com/1oecBTeGQG
इन लोगों को भी मिली जगह
भारत के बाद इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड का एक भी खिलाड़ी इस टीम में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड, इंग्लैंड से फिल सॉल्ट, पाकिस्तान से बाबर आजम, वेस्टइंडीज से निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा, अफगानिस्तान से राशिद खान, श्रीलंका से वानिंदु हसारंगा को टीम में चुना गया है।
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर:
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल सॉल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसारंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- ICC Test Team 2024: न विराट कोहली न रोहित शर्मा, इस युवा स्टार का बढ़ा कद, आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम में दी जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।