IND vs ENG: रोहित शर्मा को जिस चीज से है प्यार उसे सूर्यकुमार नहीं करते पसंद, बनाए रखते हैं दूरी
रोहित शर्मा भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। वह अक्सर मैच के दौरान स्टम्प माइक पर कुछ कहते हुए कैद हो जाते हैं। उनके ऐसे कई बयान वायरल हैं जो स्टम्प माइक पर कैद हैं। हालांकि भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार स्टम्प माइक से दूरी बनाए रखते हैं। वह अपने खिलाड़ियों से जो कुछ कहते हैं वो स्टम्प माइक से दूर होकर कहते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बातें अक्सर स्टम्प माइक पर कैद हो जाती हैं। उनके कई बयान स्टम्प माइक के जरिए वायरल हुए हैं। उनके ये बयान फैंस को भी काफी पसंद भी आते हैं। हालांकि, टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव स्टम्प माइक से दूर रहते हैं। उनको स्टम्प माइक के पास कुछ कहना पसंद नहीं है।
रोहित ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और चैंपियंस ट्रॉफी का एलान किया था। इस दौरान भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले माइक पर कुछ बोला था जो वायरल हो गया था। ऐसा लगता है कि रोहित को स्टम्पक माइक से प्यार है वहीं सूर्यकुमार इससे दूर रहते हैं।
यह भी पढ़ें-IND vs ENG 2nd T20I Playing 11: चेन्नई में होगी मोहम्मद शमी की वापसी! सूर्यकुमार यादव की नजर दूसरी जीत पर
सूर्यकुमार यादव को नहीं है पसंद
रोहित शर्मा का गार्डन वाला बयान काफी वायरल हुआ था। इस पर कई मीम्स भी बने थे। रोहित ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था। सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि रोहित के संन्यास के बाद भी क्या टीम के खिलाड़ी गार्डन में घूमते हैं। इस पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान ने मजेदार जवाब दिया।
The countdown is on! Just 1 DAY to go for a Sky Full of Stars⏳
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2025
Watch #Coldplay shine for All of India at their biggest concert on JAN 26th, Live concert starts at 7:45pm, only on #DisneyPlusHotstar! 😍#ColdplayOnHotstar | @surya_14kumar #JamesonGingerAle #ParadiseForAll… pic.twitter.com/VmjyaQd10l
सूर्यकुमार ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "नहीं, मैं नहीं रोकता किसी को क्योंकि कोई घूमता ही नहीं है। ट्राय करता हूं दूर रहूं स्टम्प्स से। अगर किसी को वो स्पेशलिटी है तो वो उनके साथ रहे तो बेहतर है।"
रोहित की बात आती है समझ?
रोहित पूरी तरह से मुंबइया भाषा में बात करते हैं। वह अक्सर ये-वो करते हुए सुनाई देते हैं। सू्र्यकुमार से जब पूछा कि क्या वह रोहित की इस तरह बातों को समझ जाते हैं तो उन्होंने कहा, "हां जब हम घूमते रहते हैं गार्डन में तो सुनने को मिल जाता है।"
सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमें 1-0 की बढ़त हासिल किए हुए है। दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।