Team India के ड्रेसिंग रूम का VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कोच Gambhir का यह अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट मैच को 6 रन से अपने नाम किया। मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत क लिए 374 रन का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 367 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। द ओवल टेस्ट (The Oval Test India Victory) का पांचवां दिन रोमांच से भरपूर रहा। जहां भारतीय टीम को सिर्फ 35 रन बचाने थे, लेकिन सामने इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप थी। दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी और तभी आया मोहम्मद सिराज का कहर।
जहां सिराज (Mohammed Siraj) ने पांचवें दिन 4 में से अकेले दम पर 3 विकेट उड़ाए और इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट किया।
उनकी खूंखार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ये थ्रिलर टेस्ट जीत लिया और इस तरह सीरीज 2-2 पर खत्म हुई, लेकिन इस जीत का जश्न सिर्फ मैदान पर नहीं, ड्रेसिंग रूम में भी हुआ और सबसे आगे थे कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Dressing Room)। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका वो अवतार देखने को मिला, जो कभी नहीं देखा गया।
Team India की जीत और ड्रेसिंग रूम में Gambhir की दहाड़
द ओवल मैदान पर खेले गए IND vs ENG के पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन जैसे ही इंग्लैंड की टीम आखिरी विकेट गिरा, तो पूरा ड्रेसिंग रूम उबल पड़ा। सभी खिलाड़ी दौड़कर कोच गौतम गंभीर के पास गए और फिर हुआ वो लम्हें ने तो हर एक फैन को इमोशनल कर दिया।
ड्रेसिंग रूम (Team India Dressing Room Video) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोच गंभीर, जो हमेशा शांत और सीरियस नजर आते हैं, वह शुरुआत में थोड़े टेंशन में दिखे, लेकिन जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट लिया, तो भारत की जीत का जश्न जोरदार मनाया। वो खुलकर चीखे और खिलाड़ियों को गले लगाया और इस तरह खुशी से पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल और कोच गंभीर का भविष्य सुनिश्चित करने वाली वो असाधारण 53 गेंदें...
वीडियो को बीसीसीआई ने अपने एक्स पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'विश्वास, संभावना और उत्साह...'। साथ ही वीडियो में गंभीर को कप्तान शुभमन गिल को गले लगाते हुए भी देखा गया। ये एक ऐसा पल था जिससे हर भारतीय क्रिकेट फैन को गर्व जरूर हुआ होगा।
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻!
Raw Emotions straight after #TeamIndia's special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद एक्स पर लिखा, "हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे, लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। शाबाश लड़कों।"
We’ll win some, we’ll lose some…. but we’ll NEVER surrender! 🇮🇳 Well done boys! pic.twitter.com/lZ5pk4C4A5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: गलत फैसले, आलोचनाओं का अंबार, फिर भी कैसे इंग्लैंड में किंग बन गई टीम इंडिया, इस खासियत ने दिलाई नई पहचान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।