Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India के ड्रेसिंग रूम का VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कोच Gambhir का यह अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:01 AM (IST)

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट मैच को 6 रन से अपने नाम किया। मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत क लिए 374 रन का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 367 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Team India की जीत और ड्रेसिंग रूम में Gambhir की दहाड़

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। द ओवल टेस्ट (The Oval Test India Victory) का पांचवां दिन रोमांच से भरपूर रहा। जहां भारतीय टीम को सिर्फ 35 रन बचाने थे, लेकिन सामने इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइनअप थी। दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी और तभी आया मोहम्मद सिराज का कहर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां सिराज (Mohammed Siraj) ने पांचवें दिन 4 में से अकेले दम पर 3 विकेट उड़ाए और इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट किया।

    उनकी खूंखार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ये थ्रिलर टेस्ट जीत लिया और इस तरह सीरीज 2-2 पर खत्म हुई, लेकिन इस जीत का जश्न सिर्फ मैदान पर नहीं, ड्रेसिंग रूम में भी हुआ और सबसे आगे थे कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Dressing Room)। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका वो अवतार देखने को मिला, जो कभी नहीं देखा गया।

    Team India की जीत और ड्रेसिंग रूम में Gambhir की दहाड़

    द ओवल मैदान पर खेले गए IND vs ENG के पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन जैसे ही इंग्लैंड की टीम आखिरी विकेट गिरा, तो पूरा ड्रेसिंग रूम उबल पड़ा। सभी खिलाड़ी दौड़कर कोच गौतम गंभीर के पास गए और फिर हुआ वो लम्हें ने तो हर एक फैन को इमोशनल कर दिया।

    ड्रेसिंग रूम (Team India Dressing Room Video) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोच गंभीर, जो हमेशा शांत और सीरियस नजर आते हैं, वह शुरुआत में थोड़े टेंशन में दिखे, लेकिन जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट लिया, तो भारत की जीत का जश्न जोरदार मनाया। वो खुलकर चीखे और खिलाड़ियों को गले लगाया और इस तरह खुशी से पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल और कोच गंभीर का भविष्य सुनिश्चित करने वाली वो असाधारण 53 गेंदें...

    वीडियो को बीसीसीआई ने अपने एक्स पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'विश्‍वास, संभावना और उत्‍साह...'। साथ ही वीडियो में गंभीर को कप्तान शुभमन गिल को गले लगाते हुए भी देखा गया। ये एक ऐसा पल था जिससे हर भारतीय क्रिकेट फैन को गर्व जरूर हुआ होगा।

    बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद एक्स पर लिखा, "हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे, लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। शाबाश लड़कों।"

    यह भी पढ़ें: गलत फैसले, आलोचनाओं का अंबार, फिर भी कैसे इंग्लैंड में किंग बन गई टीम इंडिया, इस खासियत ने दिलाई नई पहचान