Asia Cup 2025 से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, कप्तान Suryakumar Yadav की वापसी तय!
टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। वहीं 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट से पहले भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि, टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है।
आईपीएल में खेलते नजर आए थे
सूर्यकुमार आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल के बाद सूर्यकुमार ने पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। जुलाई में पूरी तरह से फिट होने के लिए वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जांच कराने गए।
ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं
वह लगातार इस ट्रेनिंग सेशन के क्लिप शेयर कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने जिम और प्रैक्टिस करते हुए एक मोंटाज भी शेयर किया। सूर्यकुमार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मैं उस काम को करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है।" करुण नायर ने रिएक्शन देते हुए कहा, "चलो शुरू करते हैं।"
स्काई के बतौर कप्तान शानदार आंकड़े
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन दमदार रहा है। स्काई की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 17 में जीत मिली है। साथ ही 4 में हार का सामना भी करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है।
View this post on Instagram
8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए टक्कर
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
- ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग
- एशिया कप में भारत का शेड्यूल
- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान
सुपर फोर का शेड्यूल इस प्रकार है
- 20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
- 21 सितंबर, ए1 बनाम ए2
- 23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
- 24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
- 25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
- 26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
- 28 सितंबर, फाइनल
यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेटर के साथ मस्ती करते दिखे सूर्यकुमार यादव, VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर मचा रहा तबाही
यह भी पढ़ें- सूर्या-राहुल और बुमराह को आराम, गिल-सुदर्शन और जायसवाल की होगी वापसी? एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।