सूर्या-राहुल और बुमराह को आराम, गिल-सुदर्शन और जायसवाल की होगी वापसी? एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का सारा ध्यान एशिया कप 2025 पर है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी। दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल हैं। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें अंतिम चार में जह बनाएंगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड दौरे का अंत सकारात्मक अंदाज में किया। द ओवल में मेजबान टीम को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। अब भारतीय टीम का सारा ध्यान एशिया कप 2025 पर है। डिफेंडिंग चैंपियन एक बार फिर खिताब की तलाश में रहेगी। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा।
भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी। दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल हैं। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें अंतिम चार में जह बनाएंगी। इस बार का एशिया कप टी20I प्रारूप में खेला जाएगा।
इन खिलाड़ियों के मिल सकता है आराम
टी20 वर्ल्ड कप भी ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए बीसीसीआई इसके लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा करना चाहेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं एक अहम सवाल है। जबकि जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को आराम दिए जाने की पूरी संभावना है। अगर, ये खिलाड़ी एशिया कप से अगर चूक जाते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।
खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के टीम में शामिल होने की संभावना है। श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिल सकती है। संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी की धुरी हो सकते हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं। अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दो स्पेशलिस्ट स्पिनर की भूमिका में हो सकते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीमः-
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।