Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: पूरी मेहनत पर पानी फिर गया... 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बेहद घटिया गेंद पर आउट हुईं Smriti Mandhana

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:38 PM (IST)

    भारतीय टीम की स्‍टार ओपनर स्‍मृति मंधाना ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक पारी खेली। मंधाना ने सबसे तेज शतक जमाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। अरुण जेटली स्‍टेडियम पर बाएं हाथ की महिला बैटर ने 63 गेंदों में 17 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 125 रन बनाए। रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद मंधाना बेहद खराब गेंद पर आउट हुईं।

    Hero Image
    स्‍मृति मंधाना ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की स्‍टार ओपनर स्‍मृति मंधाना ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे में तूफानी शतक ठोका, जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। 18 नंबर की जर्सी पहनने वाली मंधाना ने केवल 50 गेंदों में शतक जमाकर विराट कोहली के सबसे तेज वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड तोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधाना ने अरुण जेटली स्‍टेडियम पर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ाते हुए कई कीर्तिमान गढ़े। वो सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली भारतीय महिला बैटर बनी। फिर वो सबसे तेज शतक जमाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी। बाएं हाथ की महिला बैटर ने केवल 63 गेंदों में 17 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 125 रन बनाए।

    विकेट का मलाल

    स्‍मृति मंधाना जब तक क्रीज पर थीं, तब लग रहा था कि भारतीय टीम 413 रन का लक्ष्‍य हासिल करके इतिहास रच देगी। मंधाना की पारी के आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स आंखों को बेहद भा रहे थे। मगर जिस तरह उन्‍होंने अपना विकेट गंवाया, उस पर उन्‍हें खुद लंबे समय तक मलाल रहेगा। ग्रेस हैरिस की फुलटॉस गेंद पर मंधाना आउट हुईं।

    वो मंधाना, जो धुरंधर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहीं थीं, वो हैरिस की बेहद घटिया गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं। यह घटना भारतीय पारी के 22वें ओवर की है। ग्रेस हैरिस ने गेंद को ज्‍यादा फ्लाइट कराना चाहा, लेकिन उनकी ग्रिप अच्‍छी नहीं बनी।

    हर कोई रह गया दंग

    फुलटॉस गेंद देख मंधाना के मन में बड़ा शॉट खेलने का लालच आया और उन्‍होंने ऐसा किया भी। मगर गेंद उनके बल्‍ले के निचले हिस्‍से पर लगी और बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग पर मुस्‍तैद एश्‍ले गार्डनर ने शानदार कैच लपका। स्‍मृति मंधाना के आउट होने पर अरुण जेटली स्‍टेडियम में सन्‍नाटा पसर गया।

    भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर अपना सिर पकड़कर बैठ गईं क्‍योंकि किसी को यकीन नहीं था कि मंधाना इतनी घटिया गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठेंगी। खुद स्‍मृति मंधाना भी अपने ऊपर गुस्‍सा करके निराश होकर पवेलियन लौटी। अंपायर ने कमर की नो बॉल का परीक्षण भी किया, लेकिन भारतीय महिला बल्‍लेबाज आउट दी गईं।

    स्‍मृति के रिकॉर्ड्स

    • 50 गेंदों में शतक। स्‍मृति मंधाना ने संयुक्‍त दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जमाया। मंधाना सबसे तेज शतक जमाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी। उन्‍होंने विराट कोहली (52 गेंदें) का रिकॉर्ड तोड़ा।
    • स्‍मृति मंधाना ने दूसरी बार लगातार दो वनडे मैचों में शतक जड़ा। उन्‍होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कमाल किया था। इंग्‍लैंड की सिर्फ टैमी बियूमोंट ही ऐसा करने में सफल रही हैं। बियूमोंट ने 2016 और 2025 में लगातार दो वनडे शतक जड़े थे।
    • मंधाना ने दूसरी बार साल में चार वनडे शतक जमाए। वो 2024 में भी ऐसा कमाल कर चुकी हैं। ताजमिन ब्रिट्स अन्‍य महिला बैटर हैं, जिन्‍होंने 2025 में चार शतक लगाए हैं।
    • स्‍मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक जमाया और न्‍यूजीलैंड के सूजी बेट्स की बराबरी की। अब सिर्फ मेग लेनिंग (15) ही भारतीय बल्‍लेबाज से आगे हैं।

    भारत ने गंवाई सीरीज

    स्‍मृति मंधाना घटिया गेंद पर आउट हुईं, जिससे उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया। भारतीय टीम भी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने से चूक गई। ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 43 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने 412 रन बनाए और भारत 369 रन बना सका।

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी शतक, 50 गेंदों पर 100 रन बना तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: स्‍मृति मंधाना का एक और क्‍लासिक रिकॉर्ड, तूफानी पारी खेलकर सभी भारतीय महिलाओं को पीछे छोड़ा