IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी शतक, 50 गेंदों पर 100 रन बना तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक बनाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और तेजी से अर्धशतक पूरा किया। मंधाना वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तूफानी शतक जमाया है। ऑस्ट्रलिया ने भारत के सामने 413 रनों की चुनौती रखी है जिसके सामने मंधाना का बल्ला जमकर चला।
मंधाना ने इस मैच में शुरू से ही तूफानी अंदाज दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर मार लगाई। नतीजा ये रहा कि वह सिर्फ 50 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं।
बना दिया रिकॉर्ड
मंधाना इसी के साथ वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जमाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। इसके अलावा मंधाना का ये शतक महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग ने बनया है। उन्होंने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया था। इससे पहले भी भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड मंधाना के नाम था जो उन्होंने 70 गेंदों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
इसी के साथ मंधाना ने पुरुष और महिला क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 52 गेंदों पर शतक जमाया था। वहीं मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दो शतक जमाने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज भी हैं। मंधाना ने दूसरे वनडे में भी शतक जमाया था। उनसे पहले ये काम टैमी बेयुमोंट ने किया है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी
इससे पहले, निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए भारत के विरुद्ध पहली बार 400 से अधिक रन बनाए। कंगारू टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और कई नए कीर्तिमान भी बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने 138 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं, जॉर्जिया वॉल ने दो आसान कैच छूटने का फायदा उठाते हुए 81 रन जोड़े। इसके बाद एलिस पैरी और मूनी की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।