Shreyas Iyer और मां के बीच घर में खेला गया 'वर्ल्ड कप' मैच, विजेता का Video इंटरनेट पर छा गया; यूजर्स ने पूछे मजेदार सवाल
Shreyas Iyer भारतीय स्टार क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में श्रेयस अपने घर में अपनी मम्मी के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मौजूदा समय में वह ब्रेक पर चल रहे हैं और इन दिनों भी उन्हें घर पर हाथ में बल्ला थामे क्रिकेट खेलते हुए देखा जा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer: भारतीय स्टार क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में श्रेयस अपने घर में अपनी मम्मी के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
मौजूदा समय में वह ब्रेक पर चल रहे हैं और इन दिनों भी उन्हें घर पर हाथ में बल्ला थामे क्रिकेट खेलते हुए देखा जा रहा है। उन्हें अपने घर पर मां के साथ खेलते हुए देखकर फैंस काफी खुश नजर आए।
ये वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह अपनी मम्मी द्वारा डाली गई गेंद पर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए। बेटे को आउट कर श्रेयस की माता का रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार सवाल भी पूछ रहे हैं।
Shreyas Iyer को मां ने किया 'OUT'
दरअसल, पंजाब किंग्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा गया- "सिर्फ सरपंच (लीडर) को बोल्ड होने में कोई आपत्ति नहीं होगी।"
ये कैप्शन इसलिए लिखा गया, क्योंकि घर में अपनी मां के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) क्रिकेट मैच खेल रहे थे और एक बाउंस और यॉर्कर के बाद उनकी मम्मी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
मां-बेटे (Shreyas Iyer With Mother) के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच उनके घर पर खेला गया, जिसमें जीत मां की हुई। श्रेयस को आउट करने के बाद उनकी मां खुशी के मारे हाथ उठाकर नांचती दिखी। उनके इस रिएक्शन के बाद कुछ लोग वीडियो पर प्यार जता रहे हैं, तो कुछ लोग श्रेयस के मजे ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को क्रिकेट से मिला ब्रेक, दुबई में गो कार्टिंग का आनंद लिया; जानें इसके बारे में
एक यूजर ने पंजाब किंग्स द्वारा शेयर की गई वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- एक बाउंसर उसके बाद एक यॉर्कर, विकेट मिलेगा। दूसरे यूजर ने कहा- क्या वो (आपकी मम्मी) दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध है?
Only time SARPANCH won't mind getting bowled! 😂♥️ pic.twitter.com/jYUDd7DkD7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 30, 2025
Ek bouncer uske baad yorker 💯 wicket milega Aunty https://t.co/oLDM4FqMBv
— PlayStation Trophy Hunter (@PS5trophyhunter) June 30, 2025
is aunty ji available for the second test match? https://t.co/SQyimQLbkI
— 🤺 (@N_two_O) June 30, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।