श्रेयस अय्यर को क्रिकेट से मिला ब्रेक, दुबई में गो कार्टिंग का आनंद लिया; जानें इसके बारे में
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। निर्णायक में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। पंजाब को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक मिला हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। निर्णायक मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। पंजाब को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक मिला हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई।
वायरल हो गई अय्यर की तस्वीर
क्रिकेट से मिले ब्रेक का अय्यर भरपूर आनंद ले रहे हैं। उन्हें दुबई में एक रेसिंग इवेंट में देखा गया था। श्रेयस अय्यर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अय्यर ने दुबई कार्टड्रोम में ट्रैक पर उतरते ही फैंस को चौंका दिया। इस इवेंट में वह एक शानदार रेसिंग सूट में नजर आए। उन्होंने हाथ में हेलमेट पकड़ा हुआ है और 96 नंबर की जर्सी पहनी है। उन्हें एक पेशेवर रोटैक्स-पावर्ड गो-कार्ट के बगल में खड़े देखा गया।
क्या होता है गो कार्टिंग
- गो कार्टिंग को कार्टिंग भी कहा जाता है।
- यह एक मोटरस्पोर्ट है जिसमें छोटे, खुले पहिये वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है।
- इसे ही गो-कार्ट कहा जाता है। गो-कार्टिंग की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी।
- बता दें कि आर्ट इंगेल्स ने पहला गो-कार्ट बनाया था।
- यह छोटे, हल्के, 4 पहिया वाहन होते हैं।
- यह आमतौर पर 8-30 हॉर्स पावर के पेट्रोल इंजन से चलते हैं।
- कॉम्पिटिटिव रेसिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
- इतना ही नहीं मनोरंजन के लिए भी इसका यूज करते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत और 63.01 की स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। अय्यर ने 1 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
70 वनडे की 65 पारियों में वह 2845 रन बना चुके हैं। साथ ही 51 टी20 इंटरनेशनल की 47 पारियों में उनके नाम 1104 रन हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 74 रन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।