Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W 2nd T20I LIVE Streaming: लगातार दूसरी जीत पर भारत की नजर, बदल गया मुकाबले का टाइम; जानें डिटेल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:37 PM (IST)

    IND W vs ENG W 2nd T20I LIVE Streaming भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से शिकस्‍त दी थी। स्‍मृति मंधाना ने इस मुकाबले में तूफानी शतक लगाया था। अब भारतीय टीम दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।

    Hero Image
    दूसरी जीत पर भारतीय महिलाओं की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मेंस के साथ-साथ भारतीय विमंस क्रिकेट टीम भी इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से शिकस्‍त दी थी। स्‍मृति मंधाना ने इस मुकाबले में तूफानी शतक लगाया था। मंधाना इस मुकाबले में कप्‍तानी भी कर रही थीं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सीरीज के दूसरे टी20 में जहां मेजबान इंग्‍लैंड की कोशिश वापसी पर होगी तो वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच 1 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा।

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस रात 10:30 बजे होगा। सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे शुरू हुआ था। 

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मुकाबले से जुड़ी खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

    भारतीय टीम इस प्रकार है

    स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़।

    ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: मंधाना का शतक, गेंदबाजों की मार, टीम इंडिया से इंग्लैंड गई बुरी तरह हार, भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त