Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W: मंधाना का शतक, गेंदबाजों की मार, टीम इंडिया से इंग्लैंड गई बुरी तरह हार, भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है और ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मैच में जीत हासिल की। टीम की इस जीत में स्मृति मंधाना के शतक का अहम रोल रहा जो हरमनप्रीत कौर की जगह इस मैच में कप्तानी भी कर रही थीं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली शानदार जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति मंधाना के शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और मंधाना के 112 रनों के दम पर पांच विकेट खोकर 210 रन बनाए। इंग्लैंड की महिला टीम ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मैच में 14.5 ओवरों में 113 रनों पर ही ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधाना ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के मारे। उनके अलावा हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने अकले लड़ाई लड़ी और अर्धशतक जमाया।

    यह भी पढ़ें- ENGW vs INDW: नॉटिंघम में गरजा Smriti Mandhana का बल्‍ला, 51 गेंदों पर ठोका शतक; बनाया बेहद खास रिकॉर्ड

    शुरू से रहीं हावी

    भारतीय गेंदबाजों के पास बचाने को पर्याप्त स्कोर था और इंग्लैंड पर विशाल लक्ष्य का दबाव था। शुरू से ही टीम इंडिया की गेंदबाज इंग्लैंड पार हावी रहीं। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सोफी डंकली अमनजोत कौर का शिकार हो गईं। अगले ओवर की पहली गेंद पर डेनी वाट हॉज को दीप्ति शर्मा ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। दीप्ति ने ही टैमी बेयूमोंट की पारी का अंत किया जो 10 रन ही बना सकीं।

    यहां से कप्तान अकेले लड़ती रहीं और टीम इंडिया की गेंदबाजों ने एक-एक कर इंग्लैंड की बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पूरी टीम 15वें ओवर की पांचवीं गेंद तक ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहीं श्री चरणी ने चार विकेट लिए। दीप्ति और राधा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इंग्लिश कप्तान ने 42 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली । 

    भारत को मिली दमदार शुरुआत

    इस मैच में भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही थीं। मंधाना ने कप्तानी संभाली। वह टॉस हार गईं और इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी पर बुलाया। शेफाली और मंधाना ने टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। शेफाली यहीं 20 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद हरलीन ने मंधाना का साथ दिया और स्कोर 171 रनों तक पहुंचाया। लॉरेन बेल ने हरलीन को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। ऋचा घोष तीन चौके मार बेल का अगला शिकार बनी। मंधाना आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गईं। अमनजोत तीन और दीप्ति सात रन बनाकर नाबाद रहीं।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर पहले टी20 से बाहर, WPL में इतिहास रचने वाली इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका