ENGW vs INDW: नॉटिंघम में गरजा Smriti Mandhana का बल्ला, 51 गेंदों पर ठोका शतक; बनाया बेहद खास रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर पहला शतक लगाया। इस मैच में कप्तानी कर रहीं मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल- तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर पहला शतक लगाया। इससे पहले तक उनका इस प्रारूप में बेस्ट स्कोर 87 रन था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 5 महिला क्रिकेटर्स ने ही सभी फॉर्मेट में शतक लगाया है। इनमें हीदर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी शामिल थीं। आज मंधाना भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं। इतना ही नहीं वह सभी फॉर्मेट में विदेश में शतक लगाने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर भी हैं। मेंस क्रिकेट में केएल राहुल और रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाली महिलाएं
- हीदर नाइट
- टैमी ब्यूमोंट
- लौरा वोल्वार्ड्ट
- बेथ मूनी
- स्मृति मंधाना
भारत के लिए सभी प्रारूपों में विदेशी शतक
- केएल राहुल
- रोहित शर्मा
- स्मृति मंधाना
Maiden T20I Hundred for Smriti Mandhana! 💯 👌
What a knock from the captain & what a way to bring it up in style 👏
Updates ▶️ https://t.co/iZwkYt7Crg#TeamIndia | #ENGvIND | @mandhana_smriti pic.twitter.com/Gv2Yar5R4z
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
भारत के लिए सभी फॉर्मेट में शतक
- सुरेश रैना
- रोहित शर्मा
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- शुभमन गिल
- स्मृति मंधाना
मेग लैनिंग की बराबरी की
स्मृति मंधाना विमंस टी20 इंटरनेशनल (फुल मेंबर) में सबसे तेज शतक लगाने वाली चौथी बल्लेबाज भी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने मेग लैनिंग की बराबरी की है। विमंस टी20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डिएंड्रा डॉटिन के नाम है। 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी थी। इस लिस्ट में टैमी ब्यूमोंट दूसरे और हरमनप्रीत कौर तीसरे नंबर पर हैं।
विमंस टी20I में सबसे तेज शतक (गेंद)
- 38 बॉल: डिएंड्रा डॉटिन- बैसेटेरे, 2010
- 47 बॉल: टैमी ब्यूमोंट- टॉन्टन, 2018
- 49 बॉल: हरमनप्रीत कौर- प्रोविडेंस, 2018
- 51 बॉल: मेग लैनिंग- चेम्सफोर्ड, 2019
- 51 बॉल: स्मृति मंधाना- ट्रेंट ब्रिज, 2025
मंधाना ने बनाए 112 रन
मुकाबले की बात करें तो स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मंधाना के इस शतक के चलते भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। हरलीन दोआल ने 43 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।