Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENGW vs INDW: नॉटिंघम में गरजा Smriti Mandhana का बल्‍ला, 51 गेंदों पर ठोका शतक; बनाया बेहद खास रिकॉर्ड

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला प्‍लेयर बन गई हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में उन्‍होंने 51 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर पहला शतक लगाया। इस मैच में कप्‍तानी कर रहीं मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:32 PM (IST)
    Hero Image
    मंधाना ने 51 गेंदों पर ठोका शतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना टेस्‍ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल- तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला प्‍लेयर बन गई हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में उन्‍होंने 51 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर पहला शतक लगाया। इससे पहले तक उनका इस प्रारूप में बेस्‍ट स्‍कोर 87 रन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 5 महिला क्रिकेटर्स ने ही सभी फॉर्मेट में शतक लगाया है। इनमें हीदर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी शामिल थीं। आज मंधाना भी इस लिस्‍ट का हिस्‍सा बन गई हैं। इतना ही नहीं वह सभी फॉर्मेट में विदेश में शतक लगाने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर भी हैं। मेंस क्रिकेट में केएल राहुल और रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाली महिलाएं

    • हीदर नाइट
    • टैमी ब्यूमोंट
    • लौरा वोल्वार्ड्ट
    • बेथ मूनी
    • स्‍मृति मंधाना

    भारत के लिए सभी प्रारूपों में विदेशी शतक

    • केएल राहुल
    • रोहित शर्मा
    • स्‍मृति मंधाना

    भारत के लिए सभी फॉर्मेट में शतक

    • सुरेश रैना
    • रोहित शर्मा
    • केएल राहुल
    • विराट कोहली
    • शुभमन गिल
    • स्‍मृति मंधाना

    मेग लैनिंग की बराबरी की

    स्मृति मंधाना विमंस टी20 इंटरनेशनल (फुल मेंबर) में सबसे तेज शतक लगाने वाली चौथी बल्‍लेबाज भी बन गई हैं। इस मामले में उन्‍होंने मेग लैनिंग की बराबरी की है। विमंस टी20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डिएंड्रा डॉटिन के नाम है। 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्‍होंने 38 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी थी। इस लिस्‍ट में टैमी ब्यूमोंट दूसरे और हरमनप्रीत कौर तीसरे नंबर पर हैं।

    विमंस टी20I में सबसे तेज शतक (गेंद)

    • 38 बॉल: डिएंड्रा डॉटिन- बैसेटेरे, 2010
    • 47 बॉल: टैमी ब्यूमोंट- टॉन्टन, 2018
    • 49 बॉल: हरमनप्रीत कौर- प्रोविडेंस, 2018
    • 51 बॉल: मेग लैनिंग- चेम्सफोर्ड, 2019
    • 51 बॉल: स्मृति मंधाना- ट्रेंट ब्रिज, 2025

    मंधाना ने बनाए 112 रन

    मुकाबले की बात करें तो स्‍मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। मंधाना के इस शतक के चलते भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। हरलीन दोआल ने 43 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: ENGW vs INDW: स्‍मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने किया कमाल, बनाया पार्टनरशिप का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड