ENGW vs INDW: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने किया कमाल, बनाया पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ पारी का आगाज किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ पारी का आगाज किया।
भारतीय टीम को दिलाई तूफानी शुरुआत
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप हुई। 9वें ओवर में एम अर्लॉट ने शेफाली वर्मा को सोफी एक्लेस्टोन के हाथों कैच आउट कराया। वर्मा ने 3 चौकों की बदौलत 22 गेंदों पर 20 रन बनाए। उनकी पारी भले ही धीमी रही हो पर शेफाली ने मंधाना के साथ मिलकर इतिहास रच दिया।
FIFTY & counting 🙌
Captain Smriti Mandhana gets to her 31st half-century in T20Is 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#TeamIndia | #ENGvIND | @mandhana_smriti pic.twitter.com/3gW4ZsICDW
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
मंधाना-शेफाली ने रच दिया इतिहास
विमंस टी20 इंटरनेशनल में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन गई है। इस भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेयिला की एलिसा हीली और बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है। मंधाना और शेफाली की जोड़ी टी20 इंटरनेशनल में अब तक 21 बार 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर चुकी है। वहीं एलिसा हीली और बेथ मूनी ने 20 बार यह कारनामा किया था।
विमंस T20I में सर्वाधिक 50+ रन की पार्टनरशिप (कोई भी विकेट)
- 21 बार: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा (भारत)
- 20 बार: एलिसा हीली, बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
- 18 बार: सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
- 14 बार: कविशा एगोडागे, ईशा ओझा (यूएई)
- 13 बार: ईशा ओझा, तीर्था सतीश (यूएई)
ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर पहले टी20 से बाहर, WPL में इतिहास रचने वाली इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।