IND W vs ENG W: हरमनप्रीत कौर पहले टी20 से बाहर, WPL में इतिहास रचने वाली इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ खेले रहे पहले टी20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नही खेल रही हैं। स्मृति मंधाना को कप्तानी का मौका मिला है। श्री चरणी को टीम मैनेजमेंट ने डेब्यू का मौका दिया है। इस खिलाड़ी ने डब्ल्यूपीएल में इतिहास रचा था और अब सीनियर टीम में आई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। नॉटिंघम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत को एक झटका लगा है। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं।
हरमनप्रीत कौर को इस मैच में आराम दिया गया है। बीसीसीआऊ ने बताया है कि कप्तान को ईसीबी के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें सिर में चोट लग गई थी और इसी कारण सुरक्षा के लिहाज से हरमनप्रीत को पहले टी20 मैच में आराम दिया गया है। मेडिकल टीम उन पर नजरें रखे हुए और वह अच्छे से चोट से उबर रही हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, एजबेस्टन में एक बात ने कर दिया प्लान का खुलासा!
श्री चरनी को मिला मौका
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से श्री चरनी को डेब्यू का मौका मिला है। ये खिलाड़ी विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थीं। वह आंध्र प्रदेश के कडापा जिले की रहने वाली हैं और यहां से विमंस लीग में पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर थीं। उन्हें श्रीलंका में खेली गई ट्राई सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था। वह अपने शहर से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
उन्होंने चैलेंजर्स ट्रॉफी में छह विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। डब्ल्यूपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक मैच में 42 रन देकर दो विकेट लिए थे। वहीं दूसरे मैच में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
Note: Captain Harmanpreet Kaur has been rested for the first T20I against England Women in Nottingham as a precautionary measure following a head injury sustained during the T20 Warm-up match against ECB Select XI.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
अंकल ने दिया साथ
चारनी को यहां तक पहुंचाने में उनके अंकल किशोर कुमार रेड्डी का अहम रोल रहा है। तेलंगाना टुड़े ने अपनी एक रिपोर्ट में चारनी के हवाले से लिखा है, "मैं जब आठ साल की थी तब से उन्होंने मुझे ये खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। पहले मैं तेज गेंदबाजी करती थी, लेकिन फिर स्पिन करने लगी। इसका कोई खास कारण नहीं था।"
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी
इंग्लैंड: नेट सिवर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टन, एम अर्लट, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल
यह भी पढे़ं- प्रैक्टिस सेशन के बीच शुरू हुई WWE वाली फाइट, Morne Morkel ने Arshdeep Singh को किया चित- VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।