प्रैक्टिस सेशन के बीच शुरू हुई WWE वाली फाइट, Morne Morkel ने Arshdeep Singh को किया चित- VIDEO
पहला टेस्ट 5 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है। 2 जुलाई से एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था। इसमें केएल राहुल ऋषभ पंत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी प्लेयर्स ने अभ्यास किया। मोर्नी मोर्कल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ मस्ती करते नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीड्स टेस्ट 5 विकेट से गंवाने के बाद भारतीय टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है। 2 जुलाई से एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। इससे पहले आज टीम का ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था। इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी प्लेयर्स ने अभ्यास किया।
अर्शदीप सिंह का वीडियो आया सामने
यहां तक की जसप्रीत बुमराह ने भी नेट्स में गेंदबाजी की। हालांकि, कल उन्होंने और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी का अभ्यास नहीं किया था। प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्नी मॉर्कल और भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
बुमराह को मिल सकता है आराम
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आकाशदीप या अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में जगह बनाएंगे। ऐसे में अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी कोच ने अर्शदीप सिंह के साथ काफी समय बिताया और उन्हें टिप्स भी दिए।
हालांकि, दोनों मैदान पर मस्ती करते हुए भी नजर आए। उनके बीच WWE वाली फाइट देखने को मिली। मोर्कल ने पहले सिंह को चित कर दिया। इसके बाद पंजाबी मुंडे ने आकाशदीप के साथ मिलकर कोच को पटखनी दी। मैदान पर यह फाइट थोड़ी देर चलती रही।
ये भी पढ़ें: ब्रेड हैडिन ने खराब फील्डिंग के लिए कप्तान गिल को ठहराया जिम्मेदार, बताया कैसे हो सकता है सुधार
The WWE fight between Arshdeep Singh and Morne Morkel in today's practice at Birmingham. 😀❤️ (Raysportz Cricket).
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 28, 2025
अर्शदीप सिंह ने नहीं किया टेस्ट डेब्यू
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में अगर उन्हें जगह मिलती है तो सिंह के पास अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है। उनकी स्विंग इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। अर्शदीप वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं।
दूसरी ओर तेज गेंदबाज आकाशदीप ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 7 टेस्ट की 12 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं। 3/63 एक टेस्ट में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: प्रसिद्ध कृष्णा ने ली खराब गेंदबाजी की जिम्मेदारी, गिल का किया बचाव; बताया आगे का प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।