ब्रेड हैडिन ने खराब फील्डिंग के लिए कप्तान गिल को ठहराया जिम्मेदार, बताया कैसे हो सकता है सुधार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हैडिन का मानना है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिए अपने रवैये में बदलाव करना होगा। भारतीय क्षेत्ररक्षकों खासकर यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में कई कैच टपकाए। भारत को बेन स्टोक्स की टीम ने पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

सिडनी, प्रेट्र: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हैडिन का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिए अपने रवैये में बदलाव करना होगा। भारतीय क्षेत्ररक्षकों खासकर यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में कई कैच टपकाए। भारत को बेन स्टोक्स की टीम ने पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
ब्रेड हैडिन ने खेले 66 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेल चुके ब्रेड हैडिन ने कहा कि हर दौर में हर महान टीम फील्डिंग में भी शानदार रही है। शुभमन गिल को भी इस टीम में इसकी शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए रवैये में बदलाव की जरूरत है। आप अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं और हर समय प्रतिस्पर्धी रहना चाहते हैं, यह रवैये की बात है।
ये भी पढ़ें: पहले 4 कैच छोड़कर भारत को दिलाई हार, फिर बाउंड्री पर की बेशर्मी की हद पार! यशस्वी जायसवाल पर भड़के फैंस
प्रतिभा की कमी नहीं है
ब्रेड हैडिन ने कहा कि आईपीएल में भी फील्डिंग का स्तर बहुत खराब था। उन्होंने कहा कि इस साल आईपीएल में फील्डिंग बहुत ही लचर रही। हमने प्रतिभाशाली गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बात की लेकिन असल समस्या फील्डिंग की थी। उन्होंने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने का तरीका तलाशना होगा क्योंकि प्रतिभा की कमी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।